इंदिरा रसोई सौगात नहीं सरकार का प्रायश्चित है-देवनानी

प्रो. वासुदेव देवनानी
अजमेर, 20 अगस्त।
पूर्व शिक्षा मंत्री एवं अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने भाजपा सरकार में प्रारंभ अन्नपूर्णा रसोई योजना का सरकार द्वारा नाम बदलकर इंदिरा रसोई करने का पुरजोर विरोध किया। देवनानी ने कहा कि अन्न की देवी अन्नपूर्णा के नाम पर संचालित योजना को सरकार द्वारा पहले बंद करना और फिर उसे नाम बदलकर पुनः चालू करना प्रदेश की जनता को सौगात नहीं उसका प्रायश्चित है जिसका परिणाम कांग्रेस को निकट भविष्य में भुगतना होगा।
देवनानी ने कहा कि प्रदेश सरकार की न कोई योजना, न कोई उद्धेश्य और न कोई सोच है। भाजपा द्वारा शुरू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं का केवल नाम बदलकर वह टाइम पास कर रही हैं। राजस्थान के लिए यह दुर्भाग्यपूर्ण ही है कि सरकार ने अन्न की देवी अन्नपूर्णा मां के नाम पर संचालित योजना का नाम बदलकर इंदिरा रसोई प्रारंभ की जिसका उद्धेश्य केवल और केवल गांधी परिवार को खुश करना है। सरकार ने योजना का नाम बदलने में डेढ वर्ष लगा दिये जिसका खमियाजा प्रदेश की जरूरतमंद जनता भुगतना पडा उसे भोजन से बंचित रहना पडा।
देवनानी ने कहा कि आंतरिक कलह से ग्रसित कांग्रेस सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है। सरकार इन दिनों वेंिटलेटर पर है, ‘श्वास’ गिनगिनकर ले रही है। अपने को बचाने के लिए सरकार भाजपा की जनकल्याणकारी योजनाओं का नाम बदलकर जिंदा रहने का प्रयास में है, लेकिन जनता उनको समझ गई है इसका परिणाम उसे भविष्य में भुगतने होगे।

error: Content is protected !!