देवनानी ने प्रदेशाध्यक्ष पूनिया को सौंपा छह लाख का डिमांड ड्राफ्ट

अजमेर, 20 अगस्त।
लाॅकडाउन के दौरान अजमेर में संचालित जनता रसोई की बचत राशि अब देश में कोरोना से प्रभावित लोगों के ईलाज में काम आएगी। पूर्व शिक्षा मंत्री एवं अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ गुरूवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेशाध्यक्ष सतीश पुनीया को पीएम केयर फण्ड में 6 लाख का डिमांड ड्राफ्ट सौंपा। इस दौरान जनता रसोई के संयोजक एवं पार्षद चन्द्रेश सांखला, नीरज जैन, कोषाध्यक्ष हिम्मतसिंह सहित दर्जनों भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
देवनानी ने बताया कि लाॅकडाउन के दौरान गरीब व जरूरमंदों को भरपेट भोजन मिले इसके उद्धेश्य से अजमेर में जनता रसोई का संचालन किया गया। इसके तहत एक ही स्थान पर भोजन तैयार कर पैकेट बनाकर जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाया गया। जनता रसोई के माध्यम से एक लाख से अधिक भोजन पैकेट वितरित किये गए। इसके अतिरिक्त अन्य माध्यमों से भी कुल साढे चार लाख भोजन पैकेट बांटे गए। जनता रसोई चलाने और सब जरूरतमंदों को भोजन खिलाने के बाद करीब छह लाख की बचत रही। यह राशि भी कोरोना प्रभावित लोगों के काम आए इस उद्धेश्य को लेकर छह लाख का डिमांड ड्राफ्ट पीएम केयर फण्ड में सौंपा गया।

error: Content is protected !!