अजमेर की बहू डॉ. प्रीति मित्तल (गर्ग) ने पास की डी.एन.बी. (DNB-पीडिएट्रिक्स) परीक्षा

अजमेर। पुलिस लाईन चैराहा अजमेर निवासी वरिष्ठ पत्रकार डॉ. निर्मल कुमार गर्ग की पुत्रवधु डॉ. प्रीति मित्तल (गर्ग) ने नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशनस की डी.एन.बी.-शिशु रोग (DNB – पीडिएट्रिक्स) की फाइनल परीक्षा फर्स्ट एटेम्पट में पास की। गौरतलब है कि डॉ. प्रीति ने डी.एन.बी.- पीडिएट्रिक्स से पूर्व एम.बी.बी.एस. व डी.सी.एच. (शिशु रोग) भी कर रखा है।
डॉ. प्रीति वर्तमान में जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय, अजमेर में शिशु रोग विभाग में सीनियर रेजिडेंट के पद पर कार्यरत हैं। मूलतः सीकर राजस्थान की रहने वाली डॉ. प्रीति का विवाह अजमेर निवासी साकेत गर्ग के साथ हुआ है।
डॉ. प्रीति की इस उपलब्धि पर रिश्तेदारों, मित्रों सहित शहर के अनेक गणमान्य व्यक्तियों द्वारा शुभकामनायें प्रेषित की गई हैं।

error: Content is protected !!