डॉ. मनोज कुमार शर्मा का तीन रिकॉर्ड एक साथ

अजमेर राजस्थान निवासी वर्तमान में एस. पी. यू. पी. जी. कॉलेज फालना पाली राजस्थान में कार्यरत व्यावसायिक प्रशासन विभाग बाणिज्य के प्रोफेसर डॉ. मनोज कुमार शर्मा का नाम स्टार रिकॉर्ड बुक ऑफ़ इंटरनेशनल, गोल्ड स्टार ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड तथा नेशनल स्टार एक्सीलेंस रिकॉरिकॉर्ड में दर्ज़ हुआ है। डॉ. मनोज शर्मा को मल्टीटैलेंटेड एडुकेशनिस्ट, बेस्ट एडुकेशनिस्ट एवं एक्सीलेंस एकेडेमिक पर्सन माना है। बुक रिकॉर्ड के एडिटर ने बताया की डॉ. मनोज का यह रिकॉर्ड उनके 15 एडुकेशनल डिगरी, 15 पुस्तके और 50 शोध पेपर जर्नल में प्रकाशित करने, 45 सेमिनार करने, डी. लिट्. अवार्ड तथा यूनिवर्सिटी गोल्ड मेडलिस्ट के वजह से बना है। डॉ. मनोज इससे पहले भी कई विश्व विख्यात रेकॉर्ड बना चुके है। हाल ही में डॉ. मनोज को महात्मा गाँधी ग्लोबल पीस अवार्ड भी मिला है। डॉ. मनोज ने इसका श्रेय अपने माता पिता श्रीमती सीता शर्मा एवं श्री ओम प्रकाश शर्मा, भाई दिलीप शर्मा एवं सिस्टर मीना शर्मा तथा गुरुजन डॉ. आशा रानी एवं डॉ. अर्चना तिवारी को दिया है। इस अवसर पर श्री मति मंजु कुंडु नई दिल्ली एवं प्रोफेसर डॉ.सुमन चिकारा मेवाड़ यूनिवर्सिटी ने भी बधाई दी।

error: Content is protected !!