एकल विद्यालय की ओर जवाजा में आचार्य को वितरित किए तुलसी के पौधे

जवाजा। जवाजा तालाब की पाल पर शुक्रवार को एकल विद्यालय की ओर से मासिक बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी आचार्य को तुलसी के पौधे वितरित किए गए। संच प्रमुख भेरू सिंह ने आचार्य से कहा कि कोविड-19 के चलते बच्चों को उनके घर पर जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करवाएं, योगा करवाएं, खेल – खेल में पढ़ाई करवाएं। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखें। कोरोना वायरस से बचाव के लिए रोग प्रतिरोधक काढ़ा बनाने की प्रक्रिया बताई। प्रत्येक घर में पोषण वाटिका हो आदि कई महत्वपूर्ण बातें बताई। सनवा संच, अनाकर संच केसरपुरा संच के करीब 25 आचार्य ने भाग लिया। बैठक के दौरान संच अध्यक्ष भगवानसिंह, राजियावास संच प्रमुख भेरू सिंह, देवेंद्र सिंह, जवाजा सत्संग प्रमुख धनराज प्रजापत , अंचल गतिविधि प्रमुख अजमेर राकेश जांगिड़ रेलडा, सागर सिंह ,अनाकर संच प्रभारी मंजू रावत, सनवा संच प्रभारी पूजा,केसरपुरा संच प्रभारी शंकरलाल, संच जवाजा समिति उपाध्यक्ष नवल सिंह व महेंद्र सिंह उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!