रेलवे अस्पताल अजमेर में आंख की जटिल सर्जरी

रेलवे अस्पताल अजमेर में लगभग 20 वर्ष पश्चात डॉक्टरों व उनकी टीम द्वारा आंख की जटिल सर्जरी की गई है। यह नासूर (डीसीआर) के लिए की जाने वाली सर्जरी है । आंख के नासूर कि इस बीमारी में आंखों के बनने वाले आंसुओं का रास्ता रुक जाता है जिससे कि मरीज को आंखों के कोने में सूजन व गाँठ बन जाती है व आंख से मवाद आती है। इस ऑपरेशन के अंतर्गत आंसुओं की थैली को नाक के आंतरिक हिस्से में जोड़ दिया जाता है, जिससे आंसुओं के लिए नया रास्ता बन जाता है। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर रेलवे अस्पताल अजमेर में इस ऑपरेशन के दौरान सभी आवश्यक कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया गया। डॉ अंबर दुबे, डॉ सुरभि तनेजा, डॉक्टर प्रिया गर्ग, सिस्टर पैटसी मैसी तथा ड्रेसर कृष्णा सैनी ने ऑपरेशन में भागीदारी निभाई।

मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!