राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रचार प्रसार के लिए विद्या भारती द्वारा देश भर में My Nep प्रतियोगिता का शुभारम्भ

विद्या भारती चित्तौड़ प्रांत की कार्यकारिणी की बैठक आज दिनांक 13 सितंबर 2020 को विद्या भारती चित्तौड़ प्रांत के अध्यक्ष माननीय राम प्रकाश जी बंसल की अध्यक्षता एवं विद्या भारती राजस्थान क्षेत्र के संगठन मंत्री माननीय शिव प्रसाद जी के सानिध्य में संपन्न हुई।

बैठक में कोरोना काल में विद्या भारती के कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए सेवा कार्य एवं विद्यार्थियों के शिक्षण तथा आचार्यों के प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी दी गई एवं चर्चा की गई। बैठक में विद्या भारती राजस्थान क्षेत्र के संगठन मंत्री आदरणीय शिव प्रसाद जी ने नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर चर्चा करते हुए बताया कि केंद्र सरकार द्वारा घोषित की गई राष्ट्रीय शिक्षा नीति इस देश की भावी भावी पीढ़ी के लिए अत्यधिक उपयोगी सिद्ध होगी। शिक्षा नीति से राष्ट्र में श्रेष्ठ नागरिकों का निर्माण होगा। उन्होंने अपने विचार व्यक्त हुए करते हुए बताया कि यह शिक्षा नीति भारत केंद्रित शिक्षा नीति है। इस शिक्षा नीति से शिक्षा में भारत होगा। यह शिक्षा नीति शिशु केंद्रित क्रिया आधारित समाजोपयोगी है। इस शिक्षा नीति में समग्र शिक्षा का विचार किया गया है इस शिक्षा नीति के आधार पर अपने देश में ज्ञान आधारित समाज की रचना होगी। शिक्षा नीति के माध्यम से जिनकी रूचि अध्यापन कार्य में होगी वही अध्यापक बन पाएंगे जिससे हमारी शिक्षा गुणवत्तापूर्ण बनेगी। अतः हम सभी को इस राष्ट्रीय शिक्षा नीति का समर्थन करना चाहिए और समाज के सभी वर्गों को इसकी श्रेष्ठता की जानकारी देनी चाहिए।

विद्या भारती इस दृष्टि से अखिल भारतीय स्तर पर 13 भाषाओं में 25 सितंबर से 2 अक्टूबर 2020 तक जन जागरण हेतु My Nep प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है इस प्रतियोगिता की कुल 54 लाख रुपये की राशि के पुरूस्कार वितरित किये जायेंगे ।

इस प्रतियोगिता में समाज के सभी वर्ग भाग ले सकेंगे, जिनका वर्गीकरण निम्नानुसार हैं :

· विद्यालय विद्यार्थी (कक्षा 9 से 12)

· महाविद्यालय विद्यार्थी (स्नातक एवं स्नात्कोत्तर)

· समाज के प्रबुद्ध वर्ग एवं सभी नागरिक

बैठक के अंत में प्रांत की अध्यक्ष राम प्रकाश जी बंसल ने कार्यकारिणी के सभी महानुभाव का आभार व्यक्त किया एवं शांति मंत्र के साथ बैठक का समापन हुआ।

error: Content is protected !!