टीचर्स कालोनी प्रेमनगर फायसागर रोङ पर सेवा कार्य नए वस्त्र पाकर बच्चे हुये खुश

अजमेर शहर के फायसागर रोङ टीचर्स कालोनी के पास दिहाङी मजदूरी कर अपना जीवन बसर कर रहे परिवारो के बच्चे बिना कपङे या फटे पुराने वस्त्र धारण किये हुवे थे ऐसे मे टीचर्स कालोनी निवासियों ने श्री दिगम्बर जैन महासमिति की युवामहिला संभाग अध्यक्ष मधु पाटनी को इन दिहाङी मजदूरी करने वाले परिवारों के बारे मे बताते हुये बच्चो को कपङे दिलवाने का आग्रह किया ,समिति के पदाधिकारियों ने तुरंत सहायता की स्वीकृति प्रदान कर दी ओर श्री दिगम्बर जैन महासमिति महिला एवम युवामहिला संभाग अजमेर की पाल बिछला इकाई की वरिष्ठ सदस्य समाजसेवी श्रीमती कमलेश राकेश पालीवाल एवम युवामहिला संभाग अध्यक्ष श्रीमती मधु अतुल पाटनी के सहयोग से इन बच्चो को नए परिधान प्रदान किये गये , दिहाङी मजदूरी करने वाले परिवारों के बच्चे तन ढकने के कपङे पाकर खुश नजर आये
श्री दिगम्बर जैन महासमिति के पदाधिकारियों के इस सेवा कार्य के लिये टीचर्स कालोनी के युवा अध्यक्ष विजय कुमार पाराशर आभार प्रकट करते हुये धन्यवाद दिया
इस अवसर पर संमिति की कोषाध्यक्ष श्रीमती सुषमा जैन मौजूद रही
मधु पाटनी
अध्यक्ष

error: Content is protected !!