अनूठी भोजन सेवा का सहयोगी बनना गौरव की बात-श्रीमंती मधु पाटनी

अजमेर के अंचल से व अन्य स्लम एरिया से रोजगार की तलाश में आने वाले दिहाड़ी मजदूर जिन्हें वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण चल रहे आर्थिक संकट के कारण कई कई दिन कार्य नही मिल पाता है एवम अन्य असहायों को अन्नपुर्णा सेवा फॉउंडेशन द्वारा प्रत्तिदिन मिष्ठान एवम फल युक्त शुद्ध एवम सात्विक भोजन की थाली का वितरण सोशियल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुवे वैशालीनगर स्थित मजदूर हाट पर दी गई
श्री दिगम्बर जैन महासमिति की युवमहिला संभाग अध्यक्ष श्रीमती मधु पाटनी ने इस अवसर पर कहा कि मात्र पांच रुपए जो भी टोकन के रूप में लिए जा रहे है में इतना स्वादिष्ट भोजन परोसना बहुत ही प्रशंसनीय कार्य है व इस सेवा का हिस्सा बनना गौरव की बात है उन्होंने संमिति की कोषाध्यक्ष श्रीमंती सुषमा पाटनी के सहयोग के लिये आभार प्रकट करते हुवे अजमेर के अन्य भामाशाहो व समाजसेवियों से इस अनुकरणीय सेवा से जुड़ने की अपील की
अन्नपुर्णा सेवा फॉउंडेशन के संस्थापक बाबूलाल साहू ने बताया कि नियमित रूप से चलाई जा रही अनूठी भोजन सेवा का ऐसा मजदूरवर्ग जिनको दिहाड़ी नही मिल पाती है उन्हें सम्मान के साथ टोकन मनी मात्र पांच रुपये या वो भी ना दे सके उन्हें भोजन का लाभ मिल रहा है व
विगत दिनों से चलाई गई अनूठी भोजन सेवा को चहुँओर से व्यापक समर्थन मिल रहा है जिसमे फॉउंडेशन के चेयरमैन बाबूलाल साहू,सामाजिक कार्यकर्ता डॉक्टर राहुल गर्ग,हरिओम साहू,
गणेशकुमार साहू,संगीता बंजारा,मोहनसिंह पटेल,
सुनीलकुमार सैनी, शंकर साहू,
भोला शंकर आदि ने सेवा दी
बाबूलाल साहू
चेयरमैन
अन्नपुर्णा सेवा फाउंडेशन

error: Content is protected !!