रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु होमियोपैथ पिल्स भेंट

प्राज्ञ सेवा समिति अजमेर के तत्वावधान में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए होमियोपैथ डॉक्टर गोपीकिशन शर्मा के निर्देशन में निर्मित होमियोपैथिक पिल्स की तीन सौ पचास शीशिया अजमेर के सेंट्रल जेल में सेवा दे रहे कोरोना वारियर्स व कैदियों के उपयोग हेतु जेल अधीक्षक प्रीति जी चौधरी के मुख्य आथित्य में एवम जेलर श्री नरेन्द्र गोस्वामी के सम्मुख भेंट करते हुवे कोरोना महामारी वायरस के संक्रमण से बचने के लिए आवश्यक जानकारी दी गई प्राज्ञ सेवा समिति के पदमचंद जैन ने बताया कि तीन सौ पचास व्यक्तियों के उपयोग हेतु निर्मित यह पिल्स डॉक्टर्स के निर्देशन में तैयार हुई व उनकी संमिति द्वारा नियमित यह जनउपयोगी ओषधि तैयार की जा रही है व अजमेर के हरवर्ग व हरक्षेत्र में वितरित की जा रही है
इस अवसर पर लायंस क्लब्स इंटरनेशनल के पूर्व संम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी व सामाजिक कार्यकर्ता कोसिनोक जैन आदि मौजूद रहे
पदमचंद जैन
प्राज्ञ सेवा समिति

error: Content is protected !!