2 बेटियों के विवाह में गुप्त सहयोग

“महर्षि मार्कण्डेय सुश्रुत सेवा सँस्थान जयपुर” के द्वारा अजमेर निवासी एक जरूरतमंद परिवार की दो बेटियों के विवाह में भोजन सहित गृहस्थी के आवश्यक सामान( जो बेटियों के माता पिता विवाह में अपनी बेटियों को उपहार स्वरूप देने की चाह रखते थे जैसे अलमारी ,पलँग, बक्सा, सिलाई मशीन, पंखे, किचन सेट, बाथरूम सेट, कपड़े , रजाई ,गद्दे ,तकिया, चादर ,मिक्सी, प्रेस ,कपड़े आदि सामान सँस्थान द्वारा गुप्त रूप से जरूरतमंद परिवार को देकर 2 बेटियों के विवाह में गुप्त सहयोग किया इस समस्त सेवा कार्य के दौरान सँस्थान ने परिवार की पहेचान को सार्वजनिक नही करते हुए गुप्त रूप से सहयोग करने का निश्चय किया क्योंकि वर्तमान में संस्थानों की कार्यशैली जिसमें काम करने से ज्यादा काम के प्रचार प्रसार करने का चलन हो चुका है जिसके चलते एक जरूरतमंद अपने हालातो से ज्यादा सँस्थान के द्वारा दी जाने वाली सेवा के साथ किये गये व्यवहार से मर जाते है अगर ऐसा ही सबकुछ चलता रहा तो भविष्य में कोई भी जरूरतमंद जरूत होने के बावजूद संस्थानों से मदद मांगने से कतराने लगगे इस माहौल में एक खूबसूरत निस्वार्थ पहल महर्षि मार्कण्डेय सुश्रुत सेवा सँस्थान द्वारा की गई कोरोनाकाल लॉक डाउन में जहाँ सब खराब आर्थिक परिस्थितियों से जूझ रहे है वही सँस्थान द्वारा 2 बेटियों का गुप्त रूप से विवाह करवाया गया , विवाह की सेवा सँस्थान के संस्थापक श्री नीतीश कु शर्मा जी के मार्गदर्शन में सँस्थान के सचिव भूपेंद्र चौधरी,रोहित व्यास, कोषाध्यक्ष सरिता मित्तल, अध्य्क्ष डॉ मनोहर मालवीय, कार्यकर्ता महिमा दत्त शर्मा ,कैलाश साहू, धर्मन्दर राठौड़, डॉ शिवराज प्रजापति , सुरेंद्र गौड , प्रियंका शर्मा अंशुल मित्तल , किरन रावत ,प्रियंका शर्मा आदि के विशेष योगदान से पूर्ण हुआ
विवाह की व्यवस्था में संस्थान ने सोशल मीडिया के द्वारा सहयोग प्राप्त किया कोरोनाकाल लॉक डाउन में खराब आर्थिक स्थिति के चलते सँस्थान ने पैसों की बजाय लोगो से विवाह में सहयोग हेतु सामान देने की अपील की जिसके चलते कहि लोगो ने सँस्थान तक अपनी स्वेछा से सामान उपलब्ध करवाया महर्षि मार्केंडेय सुश्रुत सेवा संस्थान का आधार समाज,और देश दुनिया के परोपकार व उन्नति मानव कल्याण के लिये समर्पित है संस्थान विशेष रूप से चिकित्सा , शिक्षा व कृषि क्षेत्र के अंर्तगत राजस्थान में कार्यरत है संस्थान मानव सेवा ही माधव सेवा है में विश्वास रखता है
Attachments area

error: Content is protected !!