अजमेर लायंस का स्वेच्छिक़ रक्तदान शिविर एक अक्टूबर को

लायंस क्लब्स इंटरनेशनल प्रान्त 3233 ई 2 के द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी लायंस सेवा सप्ताह बहुत ही हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। इसी कड़ी में सेवा सप्ताह के प्रथम दिन
लायंस क्लब अजमेर के तत्वावधान में मानसरोवर कॉलोनी वैशाली नगर स्थित लायंस भवन पर आगामी 1 अक्टूबर को प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक स्वेच्छिक़ रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है। इसमें लायंस क्लब अजमेर,लायंस क्लब अजमेर शौर्य,लायंस क्लब अजमेर वेस्ट,लायंस क्लब अजमेर आस्था, लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज,लायंस क्लब अजमेर उमंग,लायंस क्लब अजमेर सर्वोदय,लायंस क्लब अजमेर सिटी व लायंस क्लब अजमेर नारीशक्ति के सदस्य व अन्य रक्तदानदाता स्वेच्छा से पीड़ित व्यक्तियों, थैलीसीमिया रोग एवम अन्य जरूरतमंद रोगियों की सेवार्थ रक्तदान करेंगे। लायंस क्लब अजमेर के अध्यक्ष लायन डॉक्टर कमलेश ईनाणी सचिव लायन अशोक जैन ने बताया कि जनाना हॉस्पिटल के अनुभवी डॉक्टर्स की टीम सोशियल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए रक्त संग्रहित करेंगी एवम रक्तदानदाताओं को लायंस सर्टिफिकेट व उपहार देकर सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम संयोजक पूर्व संम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी व लायन दिनेश गुप्ता ने बताया कि रक्तदान शिविर का अवलोकन पूर्व प्रान्तपाल लायन मणिलाल जी गर्ग, लायन ओ एल दवे , लायन आर के अजमेरा , लायन सुधीर जी सोगानी, लायन सतीश जी बंसल, संम्भागीय अध्यक्ष लायन नरपतराज जी भंडारी, क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन अरुणा जी माथुर व लायन पदमचंद जैन आदि करेंगे व रक्तदानदाताओं का उत्साहवर्धन करेंगे।
लायन डॉक्टर कमलेश ईनाणी अध्यक्ष
लायन अशोक जैन सचिव
लायंस क्लब अजमेर

error: Content is protected !!