नर सेवा नारायण सेवा-लायन पदमचंद जैन

रोगियों को भोजन सेवा भेंटकर पूछी कुशल क्षेम
———————————————-
लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा क्लब के पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आर पी अग्रवाल व पूर्व सचिव लायन सुषमा अग्रवाल के सहयोग से अजमेर जिले के सबसे बड़े राजकीय चिकित्सालय में इलाज के लिए आने वाले रोगियों, उनके परिजनों व अन्य जरूरतमंद व्यक्तियों को भोजन की सेवा दिलवाते हुए क्लब के क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा होती है। विशेषकर इस कोरोना काल के कारण पैदा हुए लोक डाऊन के हालात को देखते हुए कार्यक्रम संयोजक लायन मुकेश कर्णावट ने बताया कि हॉस्पिटल परिसर में स्थापित इंद्रा रसोई योजना के माध्यम से आने वाले रोगियों,उनके परिजनों को व अन्य जरूरतमंद व्यक्तियो को शुद्ध एवम सात्विक भोजन कराया गया व उनकी कुशल क्षेम पूछी गई। क्लब अध्यक्ष लायन संदीप गोयल ने बताया कि यह सेवा कार्यक्रम समय समय पर भामाशाहो, समाजसेवियों व क्लब सदस्यों के सहयोग से लगातार कराया जा रहा है। क्लब सचिव रुपेश राठी ने जानकारी दी कि क्लब साथी लायन आर पी अग्रवाल व लायन सुषमा अग्रवाल के पुत्र अक्षत के जन्मदिन पर दी गई सेवा के लिए क्लब परिवार द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
लायन संदीप गोयल अध्यक्ष
लायन रूपेश राठी सचिव

error: Content is protected !!