सरकार के चार साल रहे कुशासन के-प्रो.जाट

उज्ज्वल जैन \ सरवाड़ । भाजपा किसान मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष एवम पूर्व मंत्री सांवरलाल जाट ने गहलोत सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर इसे कुशासन का राज बताया । जाट ने कहा की सरकार अपनी विफलता पर लोगो को गुमराह करने के लिए जश्न मना रही है । जाट ने यह विचार एक भेंट वार्ता में प्रस्तुत किये । जाट ने कहा की इस सरकार के राज में किसान सहित सभी वर्ग दुखी व परेशानियों से त्रस्त है । इस बार भाजपा की वसुंधरा राजे ही मुख्यमंत्री बनेगी और आगामी विधानसभा एवम लोकसभा में भाजपा पूर्ण बहुमत से अपनी  सरकार बनाएगी ।  इस मौके पर जाट ने सरवाड़ उपखंड  के आस-पास के क्षेत्रो-में भी दौरा किया । गाँवो में जाट का ग्रामीणों ने ढोल-धमाको के साथ जोरदार स्वागत किया । जाट ने ग्रामीणों के अभाव-अभियोग भी सुने एवम उन्हें समस्याओ के जल्द ही निवारण का आश्वासन दिया ।

error: Content is protected !!