फिल्म स्टार राजपाल यादव ने की दरगाह जियारत

उज्ज्वल  जैन \ सरवाड़ । प्रसिद्ध फिल्म स्टार राजपाल यादव ने दरगाह जियारत कर ख्वाजा फखरुद्दीन चिश्ती के दरबार में हाजिरी लगायी । कई फिल्मों में  कर जनता के बीच अपनी पहचान बना चुके प्रसिद्ध हास्य फिल्म स्टार राजपाल यादव सुबह 9 करीब बजे दरगाह शरीफ पहुंचे । इस दरम्यान उन्होंने विशेष बातचीत में बताया की वे अभी  उनकी अगली फिल्म “डर्टी पॉलिटिक्स”की शूटिंग में भाग लेने आये हुए हसी जो अभी रूपनगढ़ एवम बिजयनगर में चल रही है एवम वे ख्वाजा साहब के दर  में उनकी फिल्म की सफलता के लिए दुआ मांगने आये है  । उनकी दस्तारबंदी समाजसेवी एवम छात्रनेता अतीक तंवर ने की । यादव की दरगाह में पहुँचने की खबर मिलते ही उनके प्रशंसको का दरगाह शरीफ में जमावड़ा लग गया एवम ऑटोग्राफ लेने के लिए भारी  भीड़ लग गयी। उनके साथ उनके सेक्रेट्री सन्नी शाह थे ।  इस अवसर पर छात्रनेता अतीक तंवर,आकाश शर्मा सहित अनेक व्यक्ति मौजूद थे ।

error: Content is protected !!