नो मास्क नो एंट्री का संदेश दिया, प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए गए पोस्टर लगाए

अजमेर जिला प्रशासन की ओर से कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए चलाये जा रहे नो मास्क नो एंट्री अभियान में मीरा एजुकेशन चैरिटेबल ट्रस्ट एवं ज्वार फाउंडेशन के संयुक्त तत्वधान में सदस्यों के साथ सूचना केंद्र चौराया एवं आसपास का क्षेत्र एचडीएफसी बैंक तनिष्क शोरूम और दुकानों पर नो मास्क नो एंट्री का संदेश दीया और समझाइश करी एवं जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध पोस्टर दुकानों एवं एचडीएफसी बैंक पर लगाए गए साथ ही लोगों को हर समय मास्क पहनने, सामाजिक दूरी । बनाए रखने एवं बार-बार हाथ धोने के बारे में जागरूक करा मीरा एजुकेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन अतुल अग्रवाल ने बताया कोरोना संक्रमण को मास्क से ही रोका जा सकता है. ऐसे में मास्क के लिए जन आंदोलन शुरू किया गया है जोकि आमजन के सहयोग से ही सफल होगा। इस अवसर अतुल अग्रवाल योगेश शर्मा हर्षिता कोटवानी सविता शर्मा शंकर लाल शर्मा एचडीएफसी बैंक मैनेजर एवं स्टाफ ने सहयोग दिया।

अतुल अग्रवाल
चेयरमैन
मीरा एजुकेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट
बाबू मोहल्ला केसर गंज अजमेर
9351728335
Email atulagarwal25@gmail.com

error: Content is protected !!