दौराई -सेंदड़ा स्टेशनों के बीच 110 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से दौड़ सकेंगी ट्रेनें

अजमेर मंडल के अजमेर- मारवाड़ खंड पर स्थित दौराई-सैंदडा स्टेशनों के बीच अब 110 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से ट्रेन संचालित की जा सकेंगी। सक्षम अधिकारी द्वारा अनुमति मिलने पर आज दिनांक 13.10.20 को बांगड़ग्राम- सैंदडा के बीच डाउन लाइन पर 110 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से ट्रेन का संचालन किया गया। पूर्व में दौराई-सैंदडा स्टेशनों के बीच स्थित बांगड़ ग्राम- मांगलियावास तथा मांगलियावास- दौराई खंडों की सेशनल स्पीड 110 किलोमीटर प्रति घंटा की गई। इस प्रकार अब दौराई से सैंदडा स्टेशनों के बीच लगभग 60 किलोमीटर लंबे रेल मार्ग पर 110 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड का आंकड़ा छू लिया है । बांगड़ग्राम- मांगलियावास खंड पर सितंबर 2018 में, मांगलियावास- दौराई के बीच नवंबर 2019 में और सैंदडा-बांगड़ग्राम खंड पर इसी वर्ष फरवरी 2020 में दोहरीकरण का काम पूर्ण करते हुए डाउन लाइन पर गाड़ियों का संचालन प्रारंभ किया गया। मंडल रेल प्रबंधक श्री नवीन कुमार परसुरामका ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे इस खंड पर ट्रेन संचालन समय की बचत होगी, रेलवे यात्रियों को तेज व सुरक्षित परिवहन उपलब्ध कराने हेतु प्रतिबद्ध है। इस खंड के आसपास रहने वाले आम जनों से अपील की जाती है कि वे इस खंड पर ट्रेनों की गति बढ़ाए जाने के फलस्वरूप अनाधिकृत रूप से से रेलवे ट्रैक पार ना करें और अपनी जान जोखिम में ना डालें, रेलवे फाटक अथवा फुटओवर ब्रिज का ही उपयोग करें।

पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-पोरबंदर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन

गाडी संख्या 09263, पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 17.10.20 से प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को पोरबंदर से दिल्ली सराय रोहिल्ला के लिए संचालित होगी। यह रेलसेवा मार्ग में जामनगर, राजकोट जं., सुरेन्द्र नगर, विरमगाम जं., चांदलोडिया, महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, फालना, मारवाड़ जं, ब्यावर, अजमेर ,किशनगढ़, फुलेरा, जयपुर, बांदीकुई, अलवर, खैरथल, रेवाड़ी, गुड़गाव एवं दिल्ली कैंट स्टेशनो पर ठहराव करेगी।
इसी प्रकार गाडी संख्या 09264, दिल्ली सराय रोहिल्ला-पोरबंदर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 19.10.20 से प्रत्येक सोमवार एवं गुरूवार को दिल्ली सराय रोहिल्ला से पोरबंदर के लिए संचालित होगी। यह रेलसेवा मार्ग में दिल्ली कैंट, पालम, गुड़गाव, गढ़ी हरसरू जं., पटौदी रोड, रेवाड़ी, खैरथ, अलवर, बांदीकुई, जयपुर, फुलेरा, किशनगढ़, अजमेर, ब्यावर , सेंदड़ा, मारवाड़ जं., फालना, आबूरोड, पालनपुर, महेसाना, चांदलोडिया, विरमगाम जं., सुरेन्द्र नगर, राजकोट एवं जामनगर स्टेशनो पर ठहराव करेगी।
इस रेलसेवा की ठहराव वाले स्टेशनों पर समय-सारणी पर गाड़ी सं. 19263/19264 की समय-सारणी अनुसार पूर्ववत् ही रहेगी।
इस रेलसेवा में सैकण्ड एसी, थर्ड एसी, द्वितीय शयनयान, द्वितीय कुर्सीयान, पेंट्रीकार व गार्ड डिब्बे होंगे।

मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर।

Ashok Kumar Chouhan,
Chief Public Relations Inspector
Ajmer Division, North Western Railway.
Mobile 9001196972

error: Content is protected !!