छात्रों ने फूंका मदस विवि कुलपति का पुतला

अजमेर। राजकीय महाविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष नरेश चौधरी ने शुक्रवार को जीसीए चौराहे पर कुलपति का पुतला फूंका। चौधरी ने बताया कि एमडीएस यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर रूपसिंह बारेठ ने कॉलेज स्तर की विभिन्न मांगें कई बार बताने के बाद भी पूरी नहीं कीं, जिससे छात्रों में आक्रोष व्याप्त है। छात्रों के रिचेकिंग का रिजल्ट अभी तक जारी नहीं किया, जबकि परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तारिख 15 दिसम्बर घोषित हो चुकी है। परीक्षा फॉर्म भरने के बाद 48 घंटे में चालान जमा कराने की शर्त से छात्रों को परेशानी उठानी पड़ रही है। डुप्लिकेट मार्कशीर्ट निकलवाने के लिए सेंकड़ों छात्रों की लम्बी-लम्बी कतारें लगी रहती हैं। समस्याओं के जल्द निराकरण नहीं होने पर आन्दोलन की चेतावनी दी गई है।
error: Content is protected !!