पालनहार योजना के वंचितों को मिला लाभ

2 हजार से अधिक के आवेदन किए स्वीकृत

अजमेर, 17 अक्टूबर। जिले के पालनहार योजना से वंचित 2 हजार 385 बच्चों को योजना से जोड़कर लाभान्वित किया गया।

जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि पालनहार योजना के पात्र बच्चों को लाभान्वित करने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। पालनहार योजना से वचिंत बालक-बालिकाओं को लाभान्वित करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। इसके लिए स्थानीय स्तर पर योजनाबद्ध तरीके से सर्वे करवाकर वंचितों का चिन्हीकरण किया गया। इसके पश्चात इसके प्रस्ताव तैयार किए गए। तैयार प्रस्तावों को तुरन्त स्वीकृत कर बच्चों को लाभान्वित किया गया।

उन्होंने बताया कि अगस्त माह से अब तक 2 हजार 385 पात्र बच्चों की पालनहार सहायता राशि स्वीकृत की गई है। ब्लॉक क्षेत्र अरांई में 126, भिनाय में 300, जवाजा में 347, केकड़ी में 143, मसूदा में 490, पीसांगन में 349, सरवाड़ में 152, सिलोटा में 210 तथा श्रीनगर में 259 बच्चों के लिए राशि स्वीकृत की गई। इसे आगे सतत् रूप से चलाया जाकर जिले के समस्त पात्र बच्चों को लाभान्वित करने का प्रयास किया जाएगा।

error: Content is protected !!