शहर मे नो मास्क-नो एन्ट्री अभियान जारी

अजमेर, 17 अक्टूबर। जिला प्रशासन और विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के साझा प्रयासों से शहर में नो मास्क-नो एन्ट्री अभियान जारी है। अभियान के तहत शनिवार को शहर के विभिन्न स्थानों पर आमजन से मास्क पहनने का आग्रह कर समझाईश की गई।

जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि शहर में 90 स्थानों को चिन्हित कर आमजन से समझाइश की जा रही है। नो मास्क-नो एंट्री कार्यक्रम के तहत जवाहर फाउंडेशन एवं पूवार्ंचल जन चेतना समिति द्वारा जागरूकता पर नाका मदार शॉपिंग सेंटर पर आम नागरिकों से औपचारिक बातचीत की गई।

इस अवसर पर प्रोटोकॉल अधिकारी श्री आलोक जैन ने कहा कि हमें कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाने, बार-बार हाथ धोने, सार्वजनिक स्थान पर नहीं थूकने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने जैसे उपायों की कड़ाई से पालना करनी होगी। तभी हम इस महामारी को फैलने से रोक पाएंगे। हमें जन चेतना लाकर और नियमों की कड़ाई से पालना करवाकर लोगों की आदतों को बदलना होगा ।

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री देवी सिंह कच्छावा, श्री प्रताप यादव एवं जवाहर फाउंडेशन के प्रतिनिधि श्री सौरभ यादव के नेतृत्व में जवाहर फाउंडेशन एवं पूर्वांचल जन चेतना समिति के सदस्यों ने आम नागरिकों से समझाइश की एवं 400 मास्क वितरित किए। इस अवसर पर श्री निखिल टंडन, श्री सुनील धानका, श्री चंद्रेश सुनिया, श्री मिलन टंडन, श्रीमती सारिका जैन आदि उपस्थित थे।

सर्व धर्म मैत्री संघ अजमेर के तत्वाधान में पुष्कर रोड स्थित मित्तल अस्पताल के नजदीक तिराहा, पंचोली तिराहा, रीजनल स्कूल तिराहा पर राज्य सरकार द्वारा निर्देशित एवं जिला प्रशासन द्वारा संचालित नो मास्क-नो एंट्री जन जागरण अभियान के तहत लोगों को मास्क की अनिवार्यता के प्रति जागरूक किया व लोगों को मास्क का वितरण किया।

संस्था के अध्यक्ष श्री प्रकाश जैन ने बताया की इस अवसर पर एडीएम प्रथम श्री कैलाश चंद शर्मा, प्रोटोकॉल अधिकारी श्री आलोक जैन का विशेष सहयोग रहा। पूरे कार्यक्रम में उनकी सहभागिता रही तीनों स्थानों पर लगभग 230 मास्क का वितरण किया गया व पंपलेट बांटे गए। इस अवसर पर संयास आश्रम की शिव ज्योतिष श्री आनंद महाराज, फादर कॉस्मो शेखावत, सरदार दिलीप सिंह, सरदार कश्मीर सिंह, श्री राजेश लेफ्टिस्ट, श्री नमन जैन, श्री सुनील कैन अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

जागरूकता अभियान के अंतर्गत महावीर इंटरनेशनल द्वारा बजरंगगढ़ पर 150 मास्क मास्क बांटे गए और जिन्होंने मास्क नहीं पहना उन्हें मास्क पहनना कितना जरूरी है बताया गया। इस अवसर पर चेयरपर्सन श्रीमती इंदु जैन, श्री मुकेश ओसवाल, श्री विमल जैन और श्री प्रभात सेठी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!