नो मास्क-नो एंट्री के बोर्ड लगाकर जवाहर फाउंडेशन ने किया जागरूक

जिला प्रशासन द्वारा कोविड 19 संक्रमण से बचाव के लिये चलाये जा रहे जन आंदोलन के तहत जवाहर फाउंडेशन ने आज ग्राम सेवा सहकारी समिति एवं मिनी बैंक पड़ॉगा में नो मास्क-नो एंट्री के गेट बोर्ड लगाकर खाद्यय सामग्री लेने आने वाले बुजुर्गो ,महिलाओं, एवं युवाओं को जागरूक किया एवं सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन की पालना करने एवं बिना मास्क घर से बहार नही निकलने के लिये ग्रामीणों एवं खाद्यय सामग्री लेने आये सभी से अपील की।।
संस्था के भिनाय ब्लॉक संयोजक राकेश सेन ने बताया कि संस्था द्वारा मसूदा विधानसभा के सभी सरकारी विभागों में नो मास्क-नो एंट्री के बोर्ड लगाये जायेंगे एवं संस्था के सदस्यों द्वारा अभियान चलाकर के कोविड संक्रमण से बचाव के लिये जनता को जागरूक किया जाएगा, इस कार्यक्रम में ग्राम सेवा सहकारी समिति के लोन सुपरवाइजर श्रीमान सुरेश जी तिवाड़ी,व्यवस्थापक श्री दिनेश जी तिवाड़ी समिति के सह व्यवस्थापक भोला राम जी टेबड़ा , नारायण सिंह रावत ,संजय टेबड़ा ,बाबूलाल, युवा नेता पवन गुर्जर, भागुरामजी बैरवा, शम्भु जी भड़ानाआदि
जवाहर फाउंडेशन की प्रभारी रजनीश वर्मा ने बताया की ग्राम सेवा सहकारी समिति के लोन सुपरवाइजर सुरेश जी तिवाड़ी ने फाउंडेशन को धन्यवाद दिया एवं ज्यादा से ज्यादा लोगो को जागरूक करने की अनुकरणीय पहल का स्वागत किया उन्होंने बताया कि सहकारी समिति में 9 गाँवो के लोग यहाँ खाद्यय सामग्री लेने आते है

error: Content is protected !!