जंगल वाले बाबा की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर *कोरोना वॉरियर्स का अंतराष्ट्रीय स्तर* पर सम्मान

चिन्मयसागर ट्रस्ट एवम वर्ल्ड जैन डॉक्टर फोरम के संयुक्त तत्वावधान में जैन तपस्वी संत 108 श्री चिन्मय सागर जी महाराज “जंगल वाले बाबा”की प्रथम समाधि दिवस के अवसर पर कोरोना वारियर्स को अंतराष्ट्रीय स्तर पर संम्मानित किया गया1
रविवार को पारस चैनल पर भारत वर्ष के बीस शहरो व अमेरिका, इंग्लैंड व आयरलैंड से ज़ूम एप के माध्यम से सीधा प्रसारण अपरान्ह 2 बजे से 5 बजे तक किया गया
अजमेर के डॉक्टर एस के पाटोदी ने बताया कि
कार्यक्रम का संचालन औरंगाबाद से वर्ल्ड जैन डॉक्टर फ़ोरम के अध्यक्ष डा सन्मति ठोले ने किया इस दौरान वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के अवसर पर आमजन के अलावा निस्वार्थ भाव से निशक्तजनों,असहायों,
लोक डाउन के कारण आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को,जीवदया के लिए मूक पशु पक्षियों के लिए सुरक्षा देने वाले अजमेर व किशनगढ़ के कोरोना वारियर्स पश्चिम रेलवे से सेवानिवृत्त मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर एस के पाटोदी
वरिष्ठ प्रोफ़ेसर एनेस्थीसिया
जे एल एन मेडिकल कालेज अजमेर की डॉक्टर वीना पाटोदी
श्री दिगम्बर जैन महिला महासमिति की राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती मधु पाटनी लायंस क्लब इंटरनेशनल के पूर्व संम्भागीय अध्यक्ष लायन श्री अतुल जी पाटनी,
सर्वोदय कालोनी जैन मंदिर के मुकेश पाटनी
जे एल एन मेडिकल कालेज की डॉक्टर कविता जैन,डाँ नीना जैन,
डां नीना कासलीवाल,
डां सीमा अजमेरा व किशनगढ़ की
डां किरणबाला जैन व
डां वी के जैन व महावीर इंटरनेशनल की अध्यक्ष
वीरा श्रीमती इंदु जैन को प्रस्सति पत्र देकर सम्मानित किया गया
संस्थान के प्रकाश मोदी ने
इस अवसर पर बताया कि देश विदेश से एक लाख चौहत्तर हज़ार व्यक्तियों ने लाइव इस कार्यक्रम को देखा
डॉक्टर एस के पाटोदी
कार्यकारी सदस्य
वर्ल्ड जैन डॉक्टर फोरम

error: Content is protected !!