कोरोना से बचाव ही है उपचार, लगाए मास्क रखें सामाजिक दूरी

अजमेर, 20 अक्टूबर। कोरोना से बचाव के लिए प्रशासन द्वारा विभागों तथा स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ मिलकर चलाए जा रहे जन आंदोलन में मास्क लगाने तथा सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि वर्तमान में कोरोना महामारी से बचाव ही उपचार है। कोरोना के प्रति सावधान रहकर ही इससे बचा जा सकता है। जिला प्रशासन राजकीय विभागों तथा स्वंयसेवी संस्थाओं के साथ मिलकर कोरोना के प्रति जागरूकता जन आंदोलन चला रहा है। इसके अंतर्गत जिले भर में विविध गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि कोरोना जागरूकता संबंधी स्टीकर्स प्रत्येक प्रतिष्ठान तथा भवनों पर लगाए जा रहे हैं। इसके लिए अजमेर उत्तर तथा दक्षिण विधानसभा क्षेत्रों के लिए पर्यवेक्षण अधिकारी प्रभारी अधिकारी एवं नोडल प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए है। इनके द्वारा विद्यालयों एवं संगठनों के कार्यों की मॉनिटरिंग की जाएगी। अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रोटोकोल अधिकारी श्री आलोक जैन, जिला रसद अधिकारी श्री हीरालाल मीणा तथा सहायक निदेशक लोक सेवाएं कलेक्ट्रेट श्रीमती देविका तोमर को पर्यवेक्षक अधिकारी लगाया गया है। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती दर्शना शर्मा तथा श्री भगवती प्रसाद शर्मा प्रभारी अधिकारी एवं प्रधानाचार्य श्री सोहन वीर सिंह तथा श्री पंकज तुनवाल को नोडल प्रभारी अधिकारी होंगे।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र अजमेर दक्षिण के लिए पर्यवेक्षक अधिकारी उपखण्ड अधिकारी श्री अवधेश मीना तथा सहायक कलक्टर श्री उपेन्द्र कुमार शर्मा होंगे। इस क्षेत्र के लिए प्रभारी अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरूण शर्मा तथा प्रधानाचार्य श्री भास्कर व्यास एवं श्री भारत कुमार सुवासिया नोडल प्रभारी अधिकारी है।

उन्होंने बताया कि जिले भर में कोरोना जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। ब्यावर के प्रभारी श्री शलभ टण्डन तथा नगर परिषद आयुक्त श्री झबर सिंह द्वारा क्षेत्र में जागरूकता पैदा की जा रही है। यहां रोड़ पेंटिंग के माध्यम से नो मास्क-नो एन्ट्री का संदेश दिया गया। विभिन्न वार्डों में कोरोना से बचाव की शपथ दिलाई गई। इसी प्रकार अजमेर के नवाब का बेडा में राधकृष्णन परिवार द्वारा मास्क के प्रति सचेत किया गया। जेपी नगर नाका मदार में राजकीय चिकित्सालय स्टॉफ द्वारा जवाहर फाउण्डेशन के सहयोग से मास्क वितरित किए गए।

error: Content is protected !!