तहसीलदार, सरपंच, गिरदावर, पटवारी व कृषि अफसरों पर मुकदमा

-मनोज सारस्वत-
अरांई। ग्राम पंचायत छोटालाम्बा के रामपुरा गांव में राजस्व रिकार्ड को गुमराह कर कृषि विभाग एवं उद्यान विभाग ने एक अवैध फार्म-पोण्ड का निर्माण करवा दिया। जिससे वहीं कैलाश जाट को उसके खेत में अवैध रूप से बने फार्म-पोण्ड से नुकसान हो रहा है वहीं राजस्व विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से लाखों रूपये से बने फार्म-पोण्ड से गावं में शन्ति व्यवस्था खराब हो गई है।
कैलाश जाट ने प्रशासन से उसके खेत पर बने फार्म-पोण्ड को तोडकर उसके चोत की जमीन वासप लेने की मांग की है और प्रशासन को चेतावनी दी हे कि यदि ऐसा नहीं होता तो वह आत्म हत्या कर लेगा। उक्त मामले को लेकर प्रशासन और परिवादियों के बीच गहरा विवाद चल रहा है। रामपुरा छोटालाम्बा निवासी कैलाश जाट ने किशनगढ न्यायालय में परिवाद पेश कर अरांई थाने में 17 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। जिसमें छोटालाम्बा निवासी रामगोपाल जाट, रधुनाथ जाट, गीता देवी, सुगनी देवी, जमना देवी, रामकरण, रामेश्वर जाट, प्रहलाद जाट, महावीर जाट सहित छोटालाम्बा सरपंच कमला देवी, बजरंग लाल पटवारी, धुकलराम धाकड गिरदावर, हरिताभ आदित्य तहसीलदार, शिवराज कटारिया सहायत निदेशक उद्यान विभाग अजमेर, राकेश पाटनी कृषि अधिकारी, ब्रह्मप्रकाश मालुका कनिष्ट अभियंता कृषि विभाग एवं उपनिदेशक उद्यान विभाग जयपुर के खिलाफ मामला दर्ज करा कर बताया कि उक्त आरोपियों ने अवैध रूप से मेरे खेत पर फार्म-पोण्ड का निर्माण करवा कर उसे आर्थिक नुकसान पंहुचाया है साथ ही राज्य सरकार की योजना की धज्जियां उडाते हुए सरकार को लाखो रूपये का चुना लगाया है। दर्ज मामले के अनुसार उक्त सभी ने जानबुझ कर अनदेखी करते हुए कैलाश जाट की सामलात भुमि खसरा न 167 में फार्म-पोण्ड बना दिया जबकि रिकार्ड के अनुसार उक्त फार्म-पोण्ड खसरा न 166 में स्वीकृत है। उक्त फार्म-पोण्ड निर्माण में लाखो रूपये का खर्चा सरकार का लगा है और उक्त परिवादियों ने षडयंत्र रच कर उसे कैलाश जाट के खेत बना दिया। आरोपियों ने फार्म-पोण्ड से निकली मिट्टी को कैलाश जाट के खेत पर जाने के रास्ते में डाल दिया जिससे उसे परेशानी का सामना करना पड रहा है। कैलाश जाट ने मामला दर्ज करा कर उसके खेत में खुदे फार्म-पोण्ड को वापस मिट्टी से बन्द करवाने की मांग की है।
गांव में शान्ति भंग की आशंका
उक्त मामले से गांव में शान्ति व्यवस्था भंग्र होने की कगार पर है। प्रशासन कई बार उक्त फार्म-पोण्ड को बन्द करवाने रामपुरा जा चुका है मगर दोनो पक्ष में खुनी संघर्ष होने की आशंका से अब तक कोई फेसला नहीं हो सका है। फार्म-पोण्ड बन्द नहीं होने से कैलाश जाट ने प्रशासन को आत्म हत्या करने की चेतावनी दी है जिससे प्रशासन पेचापश में है।
इनका कहना है-कैलाश जाट द्वारा दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जांच के बाद न्यायालय को रिपोर्ट पेश की जाएगी।-कैलाश चन्द गुर्जर थाना प्रभारी अरांई

error: Content is protected !!