नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवकों को प्रशिक्षण जनवरी में

अजमेर। अजमेर जिले में प्राकृतिक आपदाओं एवं अन्य विपदाओं के समय राहत पहुंचाने के लिए वर्ष 1997-98 से प्रशिक्षित नागरिक सुरक्षा वार्डन एवं स्वयं सेवकों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा, जिससे कि उनकी वास्तविक स्थिति के बारे में जानकारी मिल सके।
उपनियंत्रक नागरिक सुरक्षा ने संबंधित वार्डन एवं स्वयं सेवकों को निर्देश दिये हैं कि वे अपना भौतिक सत्यापन कराने के लिए कलेक्टे्रट स्थित नागरिक सुरक्षा कार्यालय में दो नवीनतम रंगीन पासपोर्ट साईज फोटो के साथ उपस्थित होकर अपना रेकार्ड संधारित करवा लें। उपस्थिति दर्ज नहीं कराने वाले सदस्यों को इस सेवा से पृथक कर नवीन स्वयं सेवकों को बुनियादी प्रशिक्षण देने की कार्यवाही की जाएगी।

error: Content is protected !!