लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा पंचकुंड स्थित डियर पार्क में मौजूद हिरण को व वही स्थापित गऊशाला की गऊमाताओ को हराचारा व अन्य वन्यजीव बंदरो को सब्जियां व फल आदि समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल व लायन विनय जी लोढ़ा के सहयोग से एवम क्लब के के क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन के मुख्य आथित्य में अर्पित किए
क्लब अध्यक्ष लायन संदीप गोयल ने बताया कि क्लब द्वारा पीड़ित जरूरतमंद व्यक्तियों की सेवा के साथ जीवदया के अंतर्गत अजमेर की विभिन्न गौशाला में गौमाताओं को हराचारा खिलाया जा रहा हैं
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन संदीप गोयल,सचिव लायन रूपेश राठी, क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन,समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल,पूर्व संम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी आदि मौजूद रहे
लायन संदीप गोयल अध्यक्ष
लायन रूपेश राठी सचिव