अजमेर! जिला प्रशासन द्वारा कोविंड 19 संक्रमण के बचाव के लिए चलाए जा रहे जन आंदोलन के तहत जवाहर फाउंडेशन द्वारा पूर्वांचल जन चेतना समिति के सहयोग से अजमेर जिले में श्री राजेंद्र गोयल एवं श्री शिव कुमार बंसल के नेतृत्व में अजमेर जिले के सरकारी अर्द्ध सरकारी संस्थानों एवं सार्वजनिक स्थानों पर आमजन को मास्क लगाने के लिए जागरूक करने के लिए नो मास्क नो एंट्री के 150 बैनर लगाकर आमजन को जागरूक किया एवं निर्धन असहाय दिहारी मजदूरों एवं जरूरतमंदों को 400 मास्क वितरित किए।
जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी श्री रजनीश कुमार ने बताया कि इस अवसर पर जवाहर फाउंडेशन द्वारा पूर्वांचल जन चेतना समिति के सहयोग से सबा खान राव महैश चौहान सागर मीणा तुषार सिंह यादव ज्योति करवानी आदि ने सोशल डिस्टेंस मेन्टेन करते हुए आम जनों को मास्क पहनने के लिए समझाइश की एवं जरूरतमंदों को मास्क के वितरित किए।
वही दूसरी ओर नाका मदार क्षेत्र में पूर्व पार्षद सुनील धानका और सौरव यादव के नेतृत्व में करोना जागरुकता अभियान के तहत पोस्टर लगाए गए और लोगों को जागरूक किया इस अवसर पर. नो मास्क-नो एन्ट्री
अभियान के तहत आज दिनाक 22 अक्टूबर 2020 को राजकीय चिकित्सालय गुलाबबाडी अजमेर मे जवाहर फाउण्डेशन मदार पॉइंट के प्रभारी सौरभ यादव,निखिल टंडन , सुनील धानका , चन्द्रेश सुनिया ने गुलाबबाडी ड़ॉ रजनी सिवासिया, अपने स्टाफ योगेश मोर्या, सन्तोष बायला के साथ टीम रिज्जू झुन्झुन्वाला जी के साथ जवाहर फाउण्डेशन के मरीजो को माक्स वितरित कर एवं जवाहर फाउण्डेशन का बेनर लगाकर जागरुकता अभियान मे हिस्सा लिया ।
