पाक में हिंगलाज माता मंदिर में तोड़फोड़ निंदनीय: देवनानी

– नवरात्रों में सिंध प्रांत स्थित मंदिर में की गई तोड़फोड़
– विदेश मंत्रालय को लिखा कार्यवाही हेतु पत्र

प्रो. वासुदेव देवनानी
अजमेर, 28 अक्टूबर। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं विधायक अजमेर उत्तर वासुदेव देवनानी ने नवरात्रों के दिनों में पाकिस्तान के सिंध प्रांत स्थित हिंगलाज माता के मंदिर में तोड़फोड़ किये जाने की निन्दा की ।
देवनानी ने इस सम्बंध में केन्द्रीय विदेश मंत्रालय को पत्र लिखा है कि पाकिस्तान के सिंध प्रांत स्थित शक्ति पीठ हिंगलाज माता मंदिर में मूर्ति को तोड़फोड़ करने के मामले में दोषियों पर तुरंत कार्यवाही करवाई जाये साथ ही पाकिस्तान में रहने वाले अल्पसंख्यक हिन्दू परिवारों के धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित कराई जाए।
देवनानी ने नवरात्रों के दिनों में अल्पसंख्यकों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए अपराधिक तत्वों द्वारा माता की मूर्ति को तोड़ने की घटना को पाकिस्तान सरकार की धर्मविरोधी मानसिकता बताते हुए कहा कि भारत में सभी धर्मो का सम्मान किया जाता है व हर धर्म के अनुयायियों को उनके धार्मिक पर्व मनाने की पूरी छूट है। भारत में सभी धर्मो के धार्मिक स्थलों को एक समान महत्व दिया जाता है जबकि पाकिस्तान में रहने वाले हिन्दू अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव के चलते उनके धार्मिक स्थलों की बेअदबी की जा रही है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकांे पर हर तरह के अत्याचार हो रहे है। उनकी लड़कियों से जबरन धर्म परिवर्तन करा निकाह किये जाते है। हिन्दू अल्पसंख्यकों की सम्पतियों व काम-धंधों पर कब्जें कर बेदलखल किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में पाकिस्तान सरकार की चुप्पी इस बात का संकेत करती है कि पाक सरकार की शह पर ही धर्मविरोधी लोग ऐसी शर्मनाक हरकतों को अंजाम दे रहे है। उन्होंने इस मामले में दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही हेतु विदेश मंत्रालय को पत्र लिखते हुए पाकिस्तान में रहने वाले अल्पसंख्यक हिन्दू परिवारों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने का आग्रह भी किया।

error: Content is protected !!