कोरोना से बचाव के लिए किए मास्क वितरित

अजमेर, 3 नवम्बर। जिले में कोरोना महामारी से बचाव के लिए विभिन्न संस्थाओं एवं राजकीय विभागों द्वारा मास वितरित किए गए।

जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा कोरोना के प्रति जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत राजकीय विभागों एवं स्वयंसेवी संगठनों द्वारा मिलकर मास्क लगाने के लिए समझाइश की जा रही है। साथ ही मास्क विभिन्न व्यक्तियों को उपलब्ध करवाते हुए मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि मंगलवार को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गजेंद्र सिंह राठौड़ के मार्गदर्शन में वैशाली नगर बीकानेर मिष्ठान भंडार क्षेत्र के आस पास वाले मागोर्ं पर मास्क के लिए आग्रह जन आंदोलन किया गया। इसमें लगभग 13 कार्यकर्ताओं ने आमजन से मास्क लगाने की समझाइश की। विभिन्न नागरिकों को मास्क लगाने के लाभ बताए गए। जो मास्क नहीं लगाए हुए थे उन्हें मास्क का वितरण किया गया। साथ ही नो मास्क नो एंट्री के विभिन्न स्टीकर्स भी आसपास के क्षेत्रों में लगाए गए।

इस अवसर पर डॉ. राकेश कटारा, हेमंत छीपा, रामेश्वर मीणा, गोविंद नारायण जोशी, शीला शर्मा, सीताराम कालेर, कमल चित्तौड़िया, हरि सिंह सोलंकी, सुरेन्द्र सिंह, सन्तोष सामरिया तथा शिक्षा विभाग के कार्मिक भी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!