कॉन्स्टेबल भर्ती हेतु स्पेशल एक्सप्रेस रेल सेवाओं का संचालन

रेल प्रशासन द्वारा आगामी 6,7 तथा 8 नवंबर को आयोजित की जाने वाली राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती के मद्देनजर अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए एक्सप्रेस स्पेशल रेल सेवाओं के संचालन का निर्णय लिया गया है। इस हेतु अजमेर मंडल से संबंधित जयपुर- उदयपुर- जयपुर- उदयपुर एक्सप्रेस स्पेशल तथा जयपुर- आबूरोड- जयपुर एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जाएगा |
(1) गाड़ी संख्या 09623/09624 जयपुर- उदयपुर -जयपुर एक्सप्रेस स्पेशल-

गाडी संख्या 09623, उदयपुर-जयपुर एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवा दिनांक 05.11.2020 से 08.11.20 तक (04 ट्रिप) उदयपुर से 23.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 06.30 बजे जयपुर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09624, जयपुर-उदयपुर एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवा दिनांक 05.11.2020 से 08.11.20 तक (04 ट्रिप) जयपुर से 21.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 04.35 बजे उदयपुर पहुॅचेगी। यह गाड़ी मार्ग के राणा प्रताप नगर, मावली जंक्शन, कपासन, चंदेरिया, भीलवाड़ा, विजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ़ तथा फुलेरा स्टेशनों पर घेराव करेगी। इस गाड़ी में 8 सामान्य श्रेणी के कोच सहित कुल 10 कोच होंगे।

(2) गाड़ी संख्या 09703/09704 जयपुर- आबू रोड -जयपुर एक्सप्रेस स्पेशल-
गाडी संख्या 09703, जयपुर-आबूरोड एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवा दिनांक 06.11.2020 से 08.11.20 तक (03 ट्रिप) जयपुर से 05.00 बजे रवाना होकर 12.00 बजे आबूरोड पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09704, आबूरोड-जयपुर एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवा दिनांक 07.11.2020 से 09.11.20 तक (03 ट्रिप) आबूरोड से 19.00 बजे रवाना होकर 02.45 बजे जयपुर पहुॅचेगी। यह गाड़ी मार्ग के फुलेरा, किशनगढ़, अजमेर, ब्यावर, सोजत रोड, मारवाड़ जंक्शन, रानी, फालना तथा पिंडवाड़ा स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस गाड़ी में 8 सामान्य श्रेणी के कोच सहित कुल 10 कोच होंगे

नोटः- (1) यह रेलसेवाएं पूर्णतया आरक्षित रहेगी
(2) इन ट्रेनों में चलने वाले परीक्षार्थी/यात्रियों को यात्रा के दौरान कोविड-19 के सभी प्रोटोकालों का पालन करना, मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग एवं सेनिटाइजेशन नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।

मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!