कांग्रेस के वरिष्ठ युवा नेता व मानव अधिकार परिषद के अध्यक्ष शैलेश गुप्ता ने अजमेर शहर के अंदर 3 दिन बाद 4 दिन बाद वह भी बहुत ही कम मात्रा में और बहुत कम प्रेशर से पानी दिए जाने पर गहरा रोष प्रकट करते हुए जलदाय मंत्री बी डी कल्ला, जिलाधीश प्रकाश राजपुरोहित से अजमेर शहर में इस त्योहारी सीजन के अवसर पर 48 घंटे के बीच में पानी देने की मांग की है। मानव अधिकार परिषद के अध्यक्ष शैलेश गुप्ता ने कहा कि आए दिन समाचार पत्रों में खबर आती है लोग प्रदर्शन कर रहे हैं हमारे द्वारा भी पूर्व में आपसे जलदाय विभाग के आला अधिकारियों से इस बारे में बात की गई थी परंतु आज तक कोई स्थाई समाधान नहीं निकला। दीपावली जैसे त्यौहार पर जहां पानी घरों पर 4 गुना ज्यादा लगता है। साफ सफाई में कोरोना महामारी के कारण बार-बार हाथ धोने पड़ते हैं। परंतु विभाग के आला अधिकारी इस और कोई ध्यान नहीं दे रहे। जमीनी हकीकत से कोसों दूर हैं। पानी नाम मात्र का दे रहे हैं। पानी देने का कोई समय नहीं है। प्रेशर भी बहुत कम आ रहा है। आधे से पोनाघंटा पानी दे रहे हैं सरकार एक और तो स्मार्ट सिटी के नाम पर करोड़ो रुपए खर्च कर रही है। वही अजमेर शहर पानी के लिए त्राही त्राही कर रहा है इतने पैसों से तो बीसलपुर से एक नई लाइन अजमेर तक आ जाती जो बीसलपुर अजमेर के लिए बना उसका पानी अजमेर शहर को कम दूसरे जिलों को ज्यादा मिल रहा है। महीने में 12 दिन पानी आता है और विभाग पानी का बिल पूरा भेज रहा है। ऐसे में जिलाधीश एक ऐसी योजना बनाएं। जिस पर अजमेर शहर की जनता को रोजाना एक निश्चित समय पर पानी मिल सके।
शैलेश गुप्ता ने इस बारे में राजस्थान संपर्क पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है एवं वार्ड नंबर 2 पसंद नगर, हरीभाऊ, उपाध्याय, नगर, दाहरसेन, तेजा, चौक, भैरूचौक, बैरवा बस्ती,मेघवंशी मोहल्ला, सूर्य नगरी ,सुंदर नगर आदि क्षेत्रों में चार चार दिन से पानी आ रहा है। लोगों से हस्ताक्षर करा कर एक हस्ताक्षर युक्त पत्र मुख्यमंत्री, जलदाय मंत्री व जिलाधीश एवं संभागीय आयुक्त को भेजा गया है।