हर दीपक चाहे ये कहना, बिना मास्क के नही है रहना

केकड़ी12 नवम्बर (नि सं) । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोलकिया के तत्वावधान में पंचायत के अधीनस्थ विद्यालय राजकीय माध्यमिक विद्यालय नाईखेड़ा, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय केकड़ी ग्रामीण, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय तितरिया, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय आमली एवं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मण्डा के विद्यार्थियों के संयुक्त प्रयासों से शुक्रवार को इन सभी विद्यालयों में छात्र-छात्राएं कोविड जागरूकता व सतर्कता की थीम पर दीपदान कर वैश्विक महामारी के इस दौर में प्रकाश पर्व उत्साह पूर्वक मनाकर हर घर को दीपक के माध्यम से ये सन्देश देंगे कि हमें कोरोना को मास्क, सामाजिक दूरी एवं स्वच्छता रखते हुए अपने पास नही आने देना है।
मोलकिया विद्यालय के पूर्व मेधावी विद्यार्थी लेखराज बैरवा व महेन्द्र बैरवा ने बताया कि वैश्विक महामारी के इस दौर में यह दीपोत्सव हम पूर्व सजगता से सतर्कता से मनाएं। इस हेतु मोलकिया पंचायत के अधीन सभी ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालय नाईखेड़ा, मण्डा, तितरिया, आमली एवं केकड़ी ग्रामीण के विद्यार्थियों का दीपोत्सव कोविड सतर्कता दल गठित किया गया जिसमें मैना नामा, कर्मा बैरवा, हंसा गुर्जर, घीसालाल जाट, राजू जाट घर-घर जाकर दीपोत्सव पर पटाखें ना छोड़ने व कोविड जागरूकता का संदेश दे रहे है।
ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों के इन कार्यों की जानकारी जब न्यूज 18 के प्रधान संपादक श्रीपाल शक्तावत जो स्वयं ग्रामीण क्षेत्र से सरोकार रखते है को लगी तब उन्होंने विद्यार्थियों के इस कार्य की मुक्त कंठ से प्रशंसा की व ग्रामीण क्षेत्रों के इन विद्यार्थियों से दुरभाष पर बातचीत कर पर्व के दौरान कोविड जागरूकता की अनुपालना सम्बन्धी टिप्स दिए। ग्रामीण क्षेत्र के बालक उनसे बातकर अत्यन्त खुश हुए और उन्हें विश्वास दिलाया कि हम सभी कोविड सतर्कता बरतते हुए आगामी त्यौहारों व अपने जीवन का निर्वहन करेंगे।

error: Content is protected !!