वैष्णव समाज की प्रतिभाओं का घर-घर जाकर किया सम्मान

केकड़ी 16 नवंबर(नि सं)। वैष्णव बैरागी महासभा केकड़ी के पदाधिकारियों ने सोमवार को वैष्णव समाज की विभिन्न प्रतिभाओं को सम्मानित किया। कोरोना विषमता के कारण यह सम्मान घर-घर जाकर किया गया।
महासभा के सचिव गोपाललाल वैष्णव ने बताया कि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चण्डाली में प्रधानाध्यापक कैलाशचन्द वैष्णव के पुत्र रविन्द्र कुमार वैष्णव के राजस्थान सरकार में जनसम्पर्क अधिकारी (PRO) के पद पर पूरे राजस्थान में ओबीसी वर्ग में प्रथम स्थान के साथ चयन होने पर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में व्याख्याता गोपीकिशन वैष्णव के पुत्र अभिषेक वैष्णव के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान जोधपुर एम्स में वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी व अभिनन्दन वैष्णव के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान भोपाल एम्स में नर्सिंग अधिकारी के पद पर चयन होकर कार्यग्रहण करने पर एवं साथ ही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सावर में व्याख्याता श्यामसुन्दर वैष्णव की पुत्री महक वैष्णव के कक्षा 10 में 85 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर सभी का उनके घर जाकर माला पहनाकर, श्रीफल एवं स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मान किया गया।
इस दौरान महासभा के संरक्षक ओमप्रकाश वैष्णव स्यार, भैरुदास वैष्णव, अध्यक्ष बिरदीचन्द वैष्णव, सचिव गोपाललाल वैष्णव रणजीतपूरा, कोषाध्यक्ष महावीर प्रसाद वैष्णव तसवारिया, सत्यनारायण वैष्णव गन्धेर, कृष्णगोपाल वैष्णव बोगला, संजय वैष्णव सांकरिया, परमेश्वर वैष्णव, अमित वैष्णव, सीमा वैष्णव, सुनिता वैष्णव, बृजेश वैष्णव, दिनेश वैष्णव, नेहा अग्रावत, यशस्वी वैष्णव, मनोज वैष्णव एवं आशीष वैष्णव सहित कई समाज बंधु उपस्थित थे।

error: Content is protected !!