इन्दिरा गांधी की जयन्ती पर एक हजार मास्क का वितरण

अजमेर ! वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार जिला प्रशासन अजमेर द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण के प्रति जागरूकता अभियान कार्यक्रम के तहत जवाहर फाउंडेशन एवं पूर्वांचल जन चेतना समिति द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न एवं प्रथम महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की जयंती के अवसर पर आज पूर्वांचल जन चेतना समिति के अध्यक्ष राजेंद्र गोयल एवं महासचिव शिव कुमार बंसल के नेतृत्व में विभिन्न क्षेत्रों आमजन से समझाइश की एवं जरूरतमंदों को एक हजार मास्क वितरित किए गए।
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव के लिए वैशाली नगर स्थित मजदूर चौकटी क्रिश्चियन गंज पुष्कर रोड डिग्गी बाजार रेगर बस्ती फायसागर रोड सिने वर्ल्ड रोड अंदर कोट लोंगिया मोहल्ला देहलीगेट चांद बावड़ी दाता नगर शास्त्री नगर लोहागल चुंगी चौकी राजीव नगर मलुसर रोड पहाड़गंज हरिओम कॉलोनी अजय नगर अंदर कोट लखन कोठरी भगवान गंज भोपों का बाडा घुघरा घाटी गणेशगढ़ रातीडांग चौरसिया वास रोड ईदगाह नगरा अलवर गेट आदि क्षेत्रों में जरूरतमंदों को एक हजार फेस मास्क जरूरत मंदो को निशुल्क वितरित किए गए।
इस अवसर पर डॉ सुरेश गर्ग डॉ संजय पुरोहित पार्षद सब्बा खान कैलाश कोमल विजय गहलोत शैलेंद्र अग्रवाल गणेश चौहान आरिफ हुसैन अशोक बिंदल, महेश चौहान मामराज सेन सागर मीणा सौरभ यादव भवजीत सैनी राव तुषार सिंह यादव राकेश गुजर अब्दुल फरहान अरविंद धौलपुरिया विष्णु गौड़ नरेंद्र तुनवाल रोहित चौहान मोहित चौहान शहनाज आलम ज्योति करवानी सुमित मित्तल उमेश शर्मा नरेश मुदगल, विनोद नकवाल, सुरज हरियाला, अनिल गोयर पन्ना लाल तेजावत नरेश सारवान फागुनी धौलखडिया प्रेम सिंह गौड राजकुमार गर्ग राजेश गोडिवाल अरुणा कच्छावा रजनी कहार मनीषा मीणा हरी वर्मा। सुवा लाल बैरवा राम दयाल धर्मा गुर्जर शिव कुमार जयपाल आदि ने टीम बनाकर सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए दिहाड़ी मजदूरों रिक्शा चालकों निर्धन एवं असहाय जरूरतमंदों को मास्क का वितरण किया।
जवाहर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे उद्योगपति रिजु झुनझुनवाला ने एक सन्देश जारी कर कहा कि हमें कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाने, बार-बार हाथ धोने, सार्वजनिक स्थान पर नहीं थूकने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने जैसे उपायों की कड़ाई से पालना करनी होगी। तभी हम इस महामारी को फैलने से रोक पाएंगे। हमें जन चेतना लाकर और नियमों की कड़ाई से पालना करवाकर लोगों की आदतों को बदलना होगा।
जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी रजनीश वर्मा ने बताया कि राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण में बचाव के लिये चलाये जा रहे जागरूकता अभियान के तहत जवाहर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष रिजु झुनझुनवाला के निर्देशानुसार अभी तक अजमेर जिले में उच्च तकनीक से निर्मित धोने योग्य पचास हजार जरूरतमंदों को मास्क वितरित किए गए हैं ! अजमेर जिले में नो मास्क नो एंट्री के बैनर एवं स्टीकर चिपका कर आमजन को मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

error: Content is protected !!