प्रतियोगी परीक्षा में सफलता का सपना संजोने वालों के लिए संविधान दिवस यादगार बना

अजमेर/जयपुर, 27 नवम्बर। संविधान दिवस प्रतियोगी परीक्षा में सफलता का सपना संजोने वालों के लिए यादगार बन गया। गुरुवार को परीक्षा मंथन शुरू हुआ। पहली वेबिनार राजनीति विज्ञान पर थी। लगभग दो घंटे चली इस वेबिनार के लिए पूरे प्रांत भर से प्रतियोगियों ने खूब उत्साह दिखाया, 520 जनों ने पंजीयन करवाया, पूर्व शिक्षा आयुक्त प्रदीप बोरड़ सहित लगभग 130 जनों की सहभागिता रही।

चिमनपुरा (शाहपुरा) के राजकीय महाविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. पंकज गुप्ता ने वेबिनार का संयोजन किया, डॉ. प्रमोद पाल ने आभार जताया। इसमें कुल 17 प्रश्न रखे गए, विशेष बात यह रही कि प्रत्येक प्रश्न की अलग-अलग विशेषज्ञों ने व्याख्या की। सीकर, झुंझुनू, सवाई माधोपुर, जोधपुर, अलवर आदि से ये विशेषज्ञ जुड़े।

जयपुर की सामाजिक संस्था अफ्लिटमेंट ऑफ सोसायटी विद होलेस्टिक एंड होम्योपैथिक एप्रोच (ऊषा) एवं मानव निर्माण संस्थान ने प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वालों के लिए यह महत्वपूर्ण प्रयास प्रारम्भ किया है। इसके अंतर्गत परीक्षा मंथन नाम से विशेषज्ञों की निःशुल्क सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। इतिहास की 2 दिसम्बर, भूगोल की 18 तथा अर्थशास्त्र विषय पर वेबिनार 24 दिसम्बर को होगी।

वेबिनार में सभी प्रश्नों का एक प्रश्न-एक विशेषज्ञ की तर्ज पर विश्लेषण किया जाएगा। परीक्षार्थी, विषय विशेषज्ञ, शिक्षक आदि वेबिनार में शामिल होने के लिए पंजीयन करवा सकते हैं। प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। पर्यावरण, विज्ञान, कृषि, करंट अफेयर्स एवं सामान्य प्रश्न पत्रों पर भी वेबिनार आयोजित की जाएगी। ऊषा एवं मानव निर्माण संस्थान सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाते हुए कई प्रकल्प संचालित कर रहे हैं।

error: Content is protected !!