तीसरे चरण के लिए मतदान एक को, मतदान दलों की रवानगी कल

अजमेर 29 नवम्बर। पंचायतीराज चुनाव के तहत तीसरे चरण के लिए मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण सोमवार 30 नवम्बर को देकर मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया जाएगा। मतदान एक दिसम्बर को होगा। तीसरे चरण में जवाजा और मसूदा पंचायत समितियों में चुनाव होंगे।
जिला मजिस्ट्रेट श्री प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के तीसरे चरण की तैयारियां पूरी कर ली गई है। इसके तहत अजमेर में पाॅलीटेक्निक काॅलेज पर दलों को अंतिम प्रशिक्षण देकर रवाना किया जाएगा। जवाजा पंचायत समिति के 19 वार्डो में एक लाख 49 हजार 374 मतदाता मत डालेंगे। इनमें 75 हजार 269 पुरूष, 74 हजार 103 महिलाएं व 2 अन्य मतदाता शामिल हैं। पंचायत समिति जवाजा की 46 ग्राम पंचायतों के लिए 206 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए है।
इसी तरह मसूदा पंचायत समिति के 19 वार्डों के लिए एक लाख 40 हजार 580 मतदाता मत डालेंगे। इनमें 71 हजार 446 पुरूष, 69 हजार 132 महिला तथा 2 अन्य मतदाता शामिल हैं। पंचायत समिति मसूदा की 40 ग्राम पंचायतों के लिए 210 मतदान केन्द्र व एक सहायक मतदान केन्द्र स्थापित किए गए है।
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण और मतदान के दौरान सोशल डिस्टेसिंग और नो मास्क, नो एन्ट्री सहित अन्य नियमों का पूरा पालन किया जाएगा।

जिला कलक्टर ने किया निरीक्षण
अजमेर, 29 नवम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित ने कहा की स्वस्थ लोकतंत्रा के लिए मतदाता शिक्षा आवश्यक है। उन्होंने मतदाता शिक्षा कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भागीदारी निर्वहन कर रही जिला लीड ईएलसी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर पुलिस लाईन अजमेर का निरीक्षण किया। आज मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित विशेष शिविरों के निरीक्षण के साथ ही जिला लीड ईएलसी के निरीक्षण के अवसर पर राजस्थान निर्वाचन विभाग के उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री विनोद पारीक ने मतदाता शिक्षा के लिए विभिन्न प्रकार के निर्वाचन साक्षरता क्लब एवं चुनावी पाठशालाओं की आवश्यकता बताई।

मतदाता सूची को अद्यतन करने के लिए चलाए जा रहे विशेष सहयोग एवं मतदाताओं को स्वस्थ लोकतांत्रिक परंपरा से जोड़ने के लिए आज विशिष्ट शिविर लगाए गए हैं। इन शिविरों में बीएलओ द्वारा विभिन्न मतदान बूथों के लिए किए जा रहे मतदाता सूची अद्यतन के कार्यक्रम का सघन निरीक्षण पर्यवेक्षण किया गया। मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में आवेदन क्रमांक छह, सात, आठ एवं आठ-क की आवश्यक पूर्तियां कर अद्यतन करने पर जोर दिया गया। इस मौके पर सभी ने कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए उक्त कार्य को संपन्न किया गया।

इस अवसर पर श्री मंजूर अली भूअभिलेख निरीक्षक अजमेर जिला निर्वाचन, श्री रामविलास जांगिड़ समन्वयक मतदाता शिक्षा, श्री देवेंद्र झीरोता प्रभारी अधिकारी मतदाता शिक्षा, श्री सूरजमल चौधरी कनिष्ठ सहायक जिला निर्वाचन, श्री संजय मुद्गल शारीरिक शिक्षक ईआरओ अजमेर दक्षिण उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!