जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अजमेर एवं सेंटर फॉर एडवोकेसी एण्ड रिसर्च के संयुक्त तत्वाधान में “जनहित वाणी” अजमेर का शुभारम्भ माननीय डॉ शक्ति सिंह शेखावत, अपर जिला न्यायाधीश सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में, श्रीमती रूचि मौर्य, उपनिदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, श्रीमती प्रियंका चौहान, श्रम निरीक्षक, श्रम विभाग अजमेर, श्रीमान शरद त्रिपाठी, जिला समन्वयक नेहरु युवा केंद्र, की उपस्थिति में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सभागार में किया गया |
जनहित वाणी नंबर 99 53 773 888 पर मिस्ड कॉल करके सरकारी योजनाओं और सेवाओं की जानकारी नि:शुल्क ली जा सकेगी तथा साथ ही योजनाओं को लेने में आने वाली समस्याओं, चुनोतियों और अपनी बात को विभिन्न अधिकारीयों तक पहुचाया जा सकेगा|
जनहित वाणी समुदाय के लिए एक ऐसा मंच जहा पर समुदाय अपनी आवाज़ को रख सकता हैं, इसका मुख्य उद्देश्य समुदाय को सभी सरकारी जन कल्याणकारी योजनाओं एवं सेवाओं की जानकारी देने के साथ साथ, समुदाय को योजनाओं को लेने में आने वाली समस्याओं और चुनोतियों को विभिन्न विभाग के अधिकारीयों तक पहुचाना हैं |
माननीय डॉ शक्ति सिंह शेखावत, अपर जिला न्यायाधीश सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने जनहित वाणी का शुभारम्भ करते हुए सभी विभागीय अधिकारी, संस्था के कार्यकर्त्ता, हेल्प डेस्क मेम्बर मीडिया साथियों और पैरा लीगल कार्यकर्त्ता से अपील की जनहित वाणी 99 53 773 888 का व्यापक प्रचार प्रसार सम्पूर्ण जिले में किया जाये ताकि समुदाय को योजनाओं की सही और पूर्ण जानकारी मिले और योजनाओं और सेवाओं का लाभ पहुच सके |