फााइल फोटोआज एक पहल सेवा की ओर से (सामाजिक संस्था) द्वारा मंगलम हाउस बिहारी गंज में शोक सभा का आयोजन किया जिसमें M.D.H. मसालों के मालिक धर्मपाल गुलाटी जी को सभी ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए, आपके प्रेस के माध्यम से बताना चाहूंगा कि संस्था की जो सेवा वस्त्र बैंक से अजमेर में चल रही थी,वो सेवा आपने सहयोग नाम से दिल्ली में स्टार्ट की,संस्था के संस्थापक शैलेश गर्ग अध्यक्ष अनिल खंडेलवाल को दिल्ली बुलाया, गुलाटी साहब बोले आपकी सेवा की नकल मैंने भी की,हमने कहा अच्छे काम मे कैसी नकल,साहब ने खुश होकर संस्था को एक मारुति ecco कार ईनाम में दी,आप अजमेर आये थे यंहा भी आपने आर्य सामाज को 35 लाख दान में दिए थे,आपके साथ हम 2 दिन दिल्ली में धुमे, आपने अपने अस्पताल,स्कूल दिखाए,जो आपने सेवा के लिए खोल रखे है,वाकई एक महान इंसान अब इस दुनिया मे नही है,संस्था आपके आदर्शो पर चलेगी,जितना बन पड़ेगा करेंगे,सेवा परमो धर्म,आज शोक सभा मे शैलेश गर्ग,अनिल खंडेलवाल,नीरू गर्ग सीमा खंडेलवाल,कमल गंगवाल,अंश गर्ग थे।