अजमेर ! गुरूवार! 3/12/20 ! द स्मार्ट अजमेरियन ने अपना सामाजिक सरोकार निभाते हुए दिव्यांग दिवस पर कमबल , गर्म ईनर, गर्म टोपी व खाने के लिए बिस्कुट वितरण किये अध्यक्ष सोना धनवानी ने बताया बढती सर्दी को देखते हुए! दिव्यागं दिवस पर ये कार्यक्रम किया गया इस अवसर पर सोना धनवानी और गुलजीत सिंह छाबडा मौजूद थे

सबसे ज्यादा सक्रिय , सबसे ज्यादा नेक काम कर रहे हैं सोना धनवानी जी ।
ईश्वर उन्हें और शक्ति दें और स्वस्थ बनाएं रखें