जीवन वह है जो दूसरों के लिए जिया जाए- बुनकर

दिनंाक 03 दिसम्बर 2020, अजमेर, राजस्थान महिला कल्याण मण्डल,चाचियावास द्वारा समाज मे दिव्यांगजनों के अधिकारों के प्रति जागरूकता लाने के लिए दिव्यांगता दिवस का आयोजन किया गया । संस्था निदेषक, राकेष कुमार कौषिक ने जानकारी देते हुए बताया की दिव्यांगता दिवस का षुभारम्भ मुख्य अतिथी विषम्भर दयाल बुनकर, कार्यक्रम अधिकारी (समग्र षिक्षा अभियान, अजमेर) अध्यक्ष श्रीमती तारीका बंसल (समाज सेविका) विषिश्ट अतिथी नंदकिषोर सखरानी (समाज सेवी) कुुमार सखरानी, कु. खुषहाली बंसल, तरूण षर्मा (अति.निदेषक) नानूलाल प्रजापति (उपनिदेषक, आजीविका संवर्धन) आदि द्वारा दिव्यांगजनों के संग सरस्वती पूजन कर किया । उपनिदेषक प्रजापति ने अतिथियों का षाब्दिक स्वागत करते हुए बताया कि संस्था दिव्यांगजनों के षिक्षण-प्रषिक्षण, पुनर्वास आदि को लेकर 1988 से निरन्तर कार्य कर रही है।

मुख्य अतिथि बुनकर ने उद्बोधन के दौरान बताया की दिव्यांग व दिव्यांगता को कमजोरी नही माना जाये अपनी योग्यता अनुसार आगे बढना चाहिए दिव्यांग प्रतिभाओं से प्रेरणा लेनी चाहिए कोई भी प्राणी अयोग्य नही होता है सभी योग्य है केवल योजना पूर्वक उपयोग करने की कमी है । संस्था मानव सेवा का बेहतरीन उदाहरण है। संस्था सचिव व मुख्य कार्यकारी श्रीमती क्षमा आर. कौषिक द्वारा अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए बताया की दिव्यांगों को सहानुभूती नहीं अपितु समानुभूति चाहिए । इस अवसर पर सखरानी व बंसल परिवार अजमेर द्वारा दिव्यांग बच्चों का सम्मान करते हुए ऊनी वस्त्र भेंट कर अल्पाहार करवाया गया । खुषहाली बंसल ने कार्यक्रम मे वोलेन्टियर के रूप मे सहयोग किया। कार्यक्रम मे श्रीमती सुरभी माथुर व अभय माथुर, जिनीयस वर्ल्ड स्कूल नोएडा , मेडम रायजादा (षिक्षा विभाग,अजमेर) अनुराग सक्सेना ,लक्ष्मण सिंह, पदमा चौहान एवं ईष्वर षर्मा आदि उपस्थित थे ।

error: Content is protected !!