मास्क लगाओ-कोरोना से बचो

आज दिनांक 13.12.2020 को राज्य सरकार के निर्देशानुसार पालिका द्वारा जन आंदोलन अभियान नो मास्क नो एन्ट्री के तहत रैली नगरपालिका कार्यालय से शुरू होकर पुलिस थाना रोड़, कोर्ट परिसर, तहसील कार्यालय, पेट्रोल पम्प, बसस्टेण्ड, शनिदेव मंदिर, ब्यावर रोड़ चाराहे से होते हुऐ नगरपालिका कार्यालय तक सम्पन्न की गयी।
रैली के दौरान राहगिरो व दुकानदारों, मोहल्लेवासियों को मास्क वितरित किए गए एवं उनको भविष्य में हमेशा मास्क लगाने हेतु जनप्रतिनिधि एवं पालिका द्वारा प्रेरित किया गया एव जनप्रतिनिधि श्री श्यामलाल बैरवा, श्री किशनलाल कूड़ी द्वारा रेली मार्ग पर स्थित सभी दुकानदारों को मास्क वितरित किए गए व घरों पर नो मास्क नो एंट्री के स्टिकर व पोस्टर चिपकाए गए एवं पालिका अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा मास्क वितरण टीम सफेद रंग की टी-शर्ट एवं टोपी पहने हुए व सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए सभी के हाथों में तख्तियां पोस्टर और बैनर हाथ में थामे हुए मास्क वितरण व स्टिकर एवं पोस्टर चिपकाये गये।
इस प्रकार आज लगभग 30 मास्क, 35 स्टिकर दुकानों एवं घरो पर चिपकाये एवं वितरित किये गये तथा गठित टीम द्वारा लगभग 300 आमजन को जागरूक करने का प्रयास किया गया।
इस मौके पर पालिका स्टाफ में कनिष्ठ अभियंता श्री लेखराम बैरवा, सहा.लेखाधिकारी श्री देवीलाल वर्मा, वरिष्ठ सहायक श्री रामगोपाल डांगा, कनिष्ठ सहायक श्री शब्बीर अहमद, श्री सोहन सिंह गौड़, श्री विमल कुमार दाधीच, श्री राकेश कुमार पारीक, श्री रविन्द्र प्रकाश पाराशर, श्री मइनुद्दीन शेख, श्री विक्रम सिंह, एवं संविदाकर्मी, श्री महावीर प्रसाद शर्मा, श्री भागचन्द सैनी, श्री विनोद साहू, श्री अर्जुन सिंह कोरोना रथ चालक श्री विश्वा मित्र, टेम्पू चालक श्री घीसालाल एवं पालिका जमादार सहित पालिका कर्मचारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!