अजमेर के अतिआधुनिक जी डी बड़ाया हॉस्पिटल का शुभारम्भ

अजमेरवासियों की सुविधा के लिए बन रहे जी डी बड़ाया हॉस्पिटल का रविवार 13 दिसंबर को विधिवत रूप से श्री गणेश वंदना और मंत्रोच्चार के साथ शुभारम्भ किया गया। पूजा अनुष्ठान के बाद परम्परानुसार रिबिन काट कर आधिकारिक रूप सीएमएचओ डॉ. के के सोनी ने जी डी बड़ाया हॉस्पिटल को अजमेर वासियों की सेवा प्रारम्भ कर दिया गया। सेंट विल्फ्रेड संस्था के मानद सचिव डॉ केशव बढ़ाया ने बताया की जीडी बड़ाया हॉस्पिटल शुरू करने का प्रमुख उद्देश्य एक लंबे समय से अजमेर की मांग रहे एक नए मेडिकल कॉलेज की शुरुआत करना है। जीडी बड़ाया हॉस्पिटल का मिशन और विजन अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं को मरीजों को वाजिब दामों में एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराना है ताकि जब मरीज हॉस्पिटल में एक बार भर्ती हो तो वह पूरी तरह स्वास्थय लाभ प्राप्त कर खुशी-खुशी अपने घर को जा सके। वर्तमान वर्तमान में कोरोना महामारी को देखते हुए हॉस्पिटल में 100 बेड कोरोना के लिए आरक्षित रखे गए हैं जहां ऑक्सीजन सपोर्ट से लेकर अलग वेंटिलेटर वार्ड की सभी सुविधाएं जो इसके उपचार के लिए आवश्यक है मिलेगी। साथ ही जिस तरह से एक भ्रांति है कि प्राइवेट हॉस्पिटल का उद्देश्य सिर्फ बिल बनाना होता है इस भ्रांति को जीडी बड़ाया हॉस्पिटल पूरी तरह से दूर करेगा । अस्पताल में न्यूरो, हार्ट, जनरल सर्जरी से लेकर कैंसर तक की सभी बीमारियों का उपचार अतिआधुनिक रोबोटिक टेक्नोलॉजी से किया जाएगा तथा उनके उपचार में बेहतर सुविधाएं देने में किसी भी तरह की कोई भी कंप्रोमाइज नहीं किया जाएगा। सामाजिक सरोकार को ध्यान में रखते हुए महिलाओं के लिए ओपीडी शुल्क मात्र ₹20 रखा गया है जिसमें हॉस्पिटल के सीनियर डॉक्टर्स उनकी जांच करेंगे और जनरल ओपीडी शुल्क को भी सामान्य प्राइवेट हॉस्पिटल की तुलना में बहुत ही कम रखा गया है। कोविड-19 के कारण विश्वव्यापी आपातकाल को देखते सभी कि सुरक्षा और सरकारी नियमों के कारण कार्यक्रम को छोटे स्तर पर आयोजित किया गया।कार्यक्रम में आईपीएस अधिकारी श्री योगेश दाधीच, बीसीएमएचओ डॉ. सर्वज्ञ चतुर्वेदी, जी डी बढ़ाया हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. पी. एस. सारस्वत, सेंट विल्फ्रेड ग्रुप के कोऑर्डिनेटर श्री अलोक शर्मा, क्लीनिकल एडमिनिस्ट्रेटर नीतू मिश्रा, सेंट विल्फ्रेड लॉ कॉलेज के प्रिंसिपल ओ पी गुप्ता, जयपुर सेंट विल्फ्रेड कॉलेज के वाईस प्रिंसिपल सुशिल शर्मा, सेंट विल्फ्रेड कॉलेज अजमेर के कोऑर्डिनेटर श्री विकास शर्मा, सेंट विल्फ्रेड इंजीनियरिंग कॉलेज के डीन इंजी अभिनव कश्यप, श्री सुनील शर्मा, मीनाक्षी कश्यप, श्री दीपक जी, कपिल सारस्वत, श्री गौरव जी, श्री भूपेंद्र जी, श्री ललित खत्री, श्री रामनारायण सहित पूरा हॉस्पिटल स्टाफ मौजूद था।

error: Content is protected !!