अजमेर मंडल के आबू रोड स्टेशन और जेड आर टी आई (उदयपुर) को राजस्थान ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार

अजमेर मंडल के आबू रोड स्टेशन और उदयपुर स्थित जोनल रेलवे ट्रेनिंग इंस्टिट्युट (जेड आर टी आई) को ऊर्जा विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा ऊर्जा संरक्षण के लिये किये गये उत्कृष्ट कार्यों के लिए भवन श्रेणी में वर्ष 2019-20 के लिए राजस्थान ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार से सम्मानित किया गया है|
राजस्थान रिनुएबल एनर्जी कारपोरेशन के तत्वाधान में जोनल रेलवे ट्रेनिंग इंस्टिट्युट, उदयपुर और आबू रोड स्टेशन को राजस्थान ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार-2020 के लिए क्रमशः प्रथम व तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है | आबू स्टेशन अजमेर मंडल का एक महत्वपूर्ण स्टेशन है जिससे माउंटआबू जैसा पर्यटन स्थल जुड़ा हुआ है | आबू रोड स्टेशन तथा जोनल रेलवे ट्रेनिंग इंस्टिट्युट, उदयपुर पर ऊर्जा संरक्षण की पहल के अन्तर्गत प्रमुखतः कई कार्य किये गये है, जिससे पर्यावरण संरक्षण में भी सहायता प्राप्त हुई है साथ ही इन कार्यों के फलस्वरूप ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार प्राप्त हुआ है। ऊर्जा खपत को कम करने के लिए आबू स्टेशन पर विभिन्न ऊर्जा संरक्षण उपायों को अपनाया गया है जैसे पारंपरिक फिटिंग को ऊर्जा कुशल एलईडी लाइट और एलईडी बल्ब में बदलना, सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना, स्टार रेटेड पंप व सेंसर आदि लगाये गए है । ऊर्जा संरक्षण उपायों को अपनाने के फलस्वरूप जोनल रेलवे ट्रेनिंग इंस्टिट्युट, उदयपुर में गतवर्ष के मुकाबले 1.4 लाख यूनिट बिजली की खपत कम की गयी | इसी प्रकार आबू रोड स्टेशन पर गतवर्ष के मुकाबले 8 हजार यूनिट बिजली की खपत कम की गयी |
मंडल रेल प्रबंधक श्री नवीन कुमार परसुरामका ने अजमेर मंडल के विद्युत विभाग के वरिष्ठ मंडल बिजली इंजिनीयर श्री अशोक कुमार व अन्य अधिकारिओं और कर्मचारिओं के प्रयासों के फलस्वरूप प्राप्त इस उपलब्धि की सराहना करते हुए रेल कर्मचारिओं व अधिकारिओं से अधिकाधिक ऊर्जा संरक्षण के उपायों को अपनाने की अपील की है |

अजमेर हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद द्वि-साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में विस्तार
रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद द्वि-साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है।
गाडी संख्या 02720, हैदराबाद-जयपुर द्वि-साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल रेल सेवा दिनांक 30.12.2020 से 18.01.2021 तक (06 ट्रिप) प्रत्येक सोमवार व बुधवार हैदराबाद से 20.25 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 05.25 बजे जयपुर पहुचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 02719, जयपुर-हैदराबाद द्वि-साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल रेल सेवा दिनांक 01.01.2021 से 20.01.2021 तक (06 ट्रिप) प्रत्येक बुधवार व शुक्रवार को जयपुर से 15.20 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 00.45 बजे हैदराबाद पहुचेगी।
इस स्पेशल रेल सेवा का ठहराव मार्ग के सिकन्दराबाद, कामारेड्डी, निजामाबाद, मुदखेड, नान्देड, पूर्ना, बसमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला, मलकापुर, खंडवा, ईटारसी, भोपाल, उज्जैन, रतलाम, मन्दसौर, नीमच, चित्तोडगढ, भीलवाडा, अजमेर, फुलेरा, स्टेशनों पर होगा | इस रेलसेवा में सैकण्ड एसी, थर्ड एसी, द्वितीय शयनयान, द्वितीय कुर्सीयान एवं पार्सलयान डिब्बें होगें।
ठहराव
रेलवे द्वारा पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-पोरबंदर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का वांकानेर स्टेशन पर 02 मिनट का ठहराव दिया जा रहा है। गाडी संख्या 09263, पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 19.12.20 से वांकानेर स्टेशन पर 00.26 बजे आगमन एवं 00.28 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09264, दिल्ली सराय रोहिल्ला-पोरबंदर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 21.12.20 से वांकानेर स्टेशन पर 03.26 बजे आगमन एवं 03.28 बजे प्रस्थान करेगी।
जयपुर-उदयपुर सिटी सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा के समय में आंशिक परिवर्तन
रेलवे द्वारा जयपुर-उदयपुर सिटी सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा के समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है। गाडी संख्या 02992, जयपुर-उदयपुर सिटी सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा में दिनांक 18.12.20 से उदयपुर सिटी स्टेशन पर आगमन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है। अब यह रेलसेवा उदयपुर सिटी स्टेशन पर 21.35 बजे के स्थान पर 21.40 बजे आगमन करेगी।
मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक, अजमेर

error: Content is protected !!