अजमेर, 22 दिसम्बर। जिले के प्रभारी एवं कृषि मंत्री श्री लालचन्द कटारिया तथा चिकित्सा व जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने आज राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के रीट कार्यालय में जिला प्रशासन व सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन किया।
जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि पुस्तिका में विभिन्न विभागों द्वारा दो वर्षों में कराए गए विकास कार्यों को स्थान दिया गया है। इसके तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय, कोरोना बचाव महाअभियान, अजमेर स्मार्ट सिटी की योजनाएं, सहकारिता, कृषि व सिचांई विभाग, अजमेर विकास प्राधिकरण, पंचायती राज विभाग, मनरेगा, शिक्षा, पेयजल, पशुपालन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता सहित अन्य विभागों द्वारा कराए गए कार्यों का उल्लेख किया गया है।
इस अवसर पर मसूदा विधायक श्री राकेश पारीक, किशनगढ विधायक श्री सुरेश टांक, अजमेर डेयरी अध्यक्ष श्री रामचन्द्र चौधरी, पूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती एवं श्री रामनारायण गुर्जर एवं प्रभारी सचिव श्री भवानी सिंह देथा सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे।