महेश चाँद मंगल अध्यक्ष एवं अनिल कुमार अग्रवाल महासचिव

MANGAL
MITTAL
अजमेर। सीताराम बाजार स्तिथ अग्रदूत संस्था के संरक्षक बेनी गोपाल गर्ग (बबना) ने बताया की अग्रदूत संस्था अजमेर के हुए चुनाव में सर्व सम्मति से महेश चन्द्र मंगल को अध्यक्ष,अनिल कुमार मित्तल को महासचिव एवं पी डी अग्रवाल को उपाध्यक्ष पद के लिए निर्वोरोध चुना गया।
इसके अलावा सुशील कुमार कंदोई, मनीष गुप्ता,अंकित बंसल ,राकेश अग्रवाल, गौरव गोयल, नितेश बंसल एवं अनिल गोयल सचिव चुने गए।

error: Content is protected !!