जिला प्रमुख सुषील कवंर पलाडा द्वारा पेयजल समस्या निवारण हेतु दिये निर्देष

दिनांक 06.01.21। जिला प्रमुख सुषील कंवर पलाडा द्वारा जनसमस्या निवारण के समय पंचायत समिति भिनाय के अधीनस्थ आने वाले ग्राम कंराटी, सिगांवल, पंडागा, राताकोट, नांदसी, गुढाखुर्द, देवलियाकलंा (ग्राम माताजी का खेडा व कालाभाटा), लामगरा, एकलसिंगा, देवपुरा, व बडली के जनप्रतिनिधिगण एवं ग्रामीणजनो द्वारा रोत की पेयजल की समस्या से अवगत कराया । ग्रामीणजनों ने जिला प्रमुख को यह भी बाताया कि इस समस्या से ब्लाक व जिला स्तर पर निरन्तर अधिकारीयो को सूचित किया गया किन्तु नियमित पेयजल व्यवस्था नही कराई गई जिससे ग्रामवासियो को पेयजल हेतु काफी परेषानी होती हैं। जिस पर जिला प्रमुख ने त्वरित कार्यवाही करते हुऐे अधीक्षण अभियन्ता, सार्वजनिक स्वास्थ्य एवं इंजीनियरिग विभाग अजमेर को पेयजल की सुचारू व नियमित व्यवस्था कर, समस्या का तत्काल स्वंय के स्तर से कार्यवाही करते हुऐ अधीनस्थ अधिकारीयो को पाबन्द करने हेतु निर्देषित किया साथ ही आगे इस तरह की समस्या उत्पन्न न हो इसके लिऐ भी पाबन्द किया।

जिला प्रमुख ने जिले के द्विव्यांगो के चिन्हीकरण के संबंध में दिये निर्देष
जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कंवर पलाडा व समाजसेवी भवंर सिंह पलाडा सदैव ही जनहितकारी कार्याे व गरीब को गणेष मान कर सेवा करने में विष्वास रखते है इसी कडी में कुछ दिनो पूर्व जिला परिषद कार्यालय में जिला प्रमुख व समाजसेवी भवंर सिंह पलाडा द्वारा श्रवणबाधितो को श्रवण यंत्रो का वितरण भी किया गया था। अब समस्त द्विव्यागों का चिन्हीकरण कर कृत्रिम उपकरण वितरण षिविर का आयोजन किया जायेगा। जिस संबंध में जिला प्रमुख ने जिला परिषद के अधीनस्त समस्त विभाग के अधिकारीयो व समस्त विकास अधिकारीयो को दिवस दस में शहरी व ग्रामीण द्विव्यागों का चिन्हीकरण सूची तैयार करने के निर्देष प्रदान किये है। षिविर का आयोजन श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर शाखा अजमेर के तत्वाधान में किया जायेगा। श्री भागवान महावीर विकलांग सहायता समिति के संयुक्त सचिव श्री सुरेष मेहरा ने यह बताया जिला प्रमुख एवं समाजसेवी भवंर सिंह पलाडा के विषेष रूझान से यह कार्यक्रम का आयोजन काफी बडे स्तर पर होने जा रहा है जिसमे पूर्ण जिले के द्विव्यागो को सम्मिलित किया जोयगा व सभी तरह के द्विव्यागांे को उनकी उपयोगिता अनुसार कृत्रिम उपकरण जैसे ट्राई साईकिल,व्हील चेयर, जयपुर फुट, कृत्रिम हाथ, केलिपर्स, शू बेल्ट, बैसाखी, कान की मषीन, बुजुर्ग छडी व ब्लाईन्ड स्टीक का वितरण जिला प्रमुख द्वारा किया जायेगा।

जिला प्रमुख द्वारा अधीनस्थ विभागो के प्रभावी संचालन के लिऐ किये दिषा निर्देष जारी
जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कंवर पलाडा द्वारा जिला परिषद के अधीन आने वाले समस्त पांचो विभागो की समीक्षा बैठक में विभागो द्वारा संचालित योजनाओ के वित्तीय व भौतिक लक्ष्यो के संबंध में अंसतोष जाहिर किया था। अतः विभागो द्वारा संचालित योजनओं प्रभावी संचालन व योजनाओं के वित्तीय एवं भौतिक लक्ष्यो की प्राप्ति में गति लाने के उद्धेष्य से जिला परिषद अजमेर के अति0 मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरारी लाल वर्मा को मोनिटरिंग अधिकारी नियुक्त करने के आदेष मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह राठौड को प्रदान किये है।

कर्ण सिह जोधा
मो0न0 9829079978

error: Content is protected !!