संवेदनहीन उत्तर प्रदेश सरकार की कोताही के विरुद्ध आप ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

मीना त्यागी
आज दिनांक 8-1-21 को आम आदमी पार्टी ज़िला अजमेर ने काली पट्टी बांध कर एक मौन जुलूस निकाल कर बदायूँ सामूहिक बलात्कार और बर्बरता पर हुई प्रशासनिक कोताही के विरुद्ध महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन दिया।
बदायूँ मे एक पचास साल की महिला के साथ सामूहिक बलात्कार कर उस की हड्डियाँ तोड़ने व शरीर में सरिया घुसाने का मामला सामने आने पर स्थानीय प्रशासन ने ना सिर्फ़ घंटों उस का मृत शरीर नहीं उठाया वरन उस की एफआईआर भी दर्ज करने में देरी की।
इस अवसर पर राजस्थान महिला शक्ति की प्रदेश अध्यक्ष कीर्ति पाठक का कहना था कि मातृ शक्ति पर इस अत्याचार का विरोध है और राष्ट्रपति महोदय को संज्ञान ले कर action में विलम्ब के दोषी जन सेवकों व प्रदेश सरकार पर कार्यवाही करनी चाहिए।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष मीना त्यागी, जिला अजमेर महिला शक्ति पूजा तोलवानी, नोर्थ प्रभारी अफाक अली, यूथ जिला अध्यक्ष राजवीर,साउथ सह प्रभारी प्रीतम, पृथ्वी ,वंदना, रूकसार, ऋचा, प्रशांत और अन्य पार्टी सदस्य शमिल थे।

मीना त्यागी
ज़िला अध्यक्ष
आप,अजमेर

error: Content is protected !!