केकड़ी 8 जनवरी(पवन राठी)
आगामी नगर पालिका चुनाव की तैयारियों को लेकर पटेल मैदान स्थित कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह शक्तावत राजेंद्र भट्ट की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में नगर पालिका चुनाव की तैयारियों को लेकर आवश्यक विचार विमर्श किया गया ।बैठक को संबोधित करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह शक्तावत ने कहा कि आगामी नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस पार्टी की ओर से जिताऊ उम्मीदवारों को टिकट देने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं की रायशुमारी के बाद टिकट वितरण किया जाएगा साथ-साथ उन्होंने कहा कि केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा द्वारा कराए गए विकास कार्यों के बलबूते पर कांग्रेस चुनाव मैदान में चुनाव लड़ेगी और पालिका बोर्ड बनाने के लिए सभी कार्यकर्ता आपसी मतभेद भुलाकर एकजुटता से कार्य करेंगे। राजेंद्र भट्ट ने संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं की रायशुमारी से 11 सदस्य कमेटी बनाकर विभिन्न वार्डों में प्रत्याशी चयन किए जाएंगे उन्होंने कहा कि सभी कांग्रेस कार्यकर्ता जिसको भी पार्टी टिकट दे उसके साथ एकजुटता से लगकर कार्य करेंगे और पालिका में कांग्रेस का बोर्ड बिठाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है और कैबिनेट मंत्री रघु शर्मा के हाथ मजबूत करने के लिए वॉइस कड़ी को जोड़ने के लिए पालिका में कांग्रेस को जिताना आवश्यक होगा जिससे क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे बैठक के दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के सुझाव भी आमंत्रित किए गए जिसमें कार्यकर्ताओं ने सभी वार्डों में पर्यवेक्षक नियुक्त करने की मशवरा दिया जिस पर पार्टी पदाधिकारियों ने सभी वार्डों में पर्यवेक्षक नियुक्त करने की बात कही काग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान विभिन्न वार्डों से चुनाव लड़ने वाले इच्छुक दावेदारों ने अपने अपने बायोडाटा भी प्रस्तुत किए हैं पार्टी उन पर विचार विमर्श करके टिकट वितरण करेगी बैठक के अंत में शहर अध्यक्ष निर्मल चौधरी ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया कांग्रेस कार्यकर्ताओं की इस बैठक में एडवोकेट हेमंत जैन नवल किशोर पारीक मोहम्मद सईद नकवी श्याम लाल बेरवा जितेंद्र बोयत जुगल किशोर सोनू सम्राट छोटू लाल कुमावत मूलचंद सत्यनारायण चौधरी दिनेश चतुर्वेदी दिलीप जोशी अब्दुल जब्बार किशन परेवा बबलू दाधीच नवल दाधीच नूर मोहम्मद देशवाली धर्मेंद्र धातरवाल बघेरा सरपंच लाला राम जाट सही तो कांग्रेस के सभी अग्रिम प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एनएसयूआई के कार्यकर्ता मौजूद थे।
