कुंवर राष्ट्रदीप के सम्मान में आयोजित किया सम्मान समारोह

अजमेर शहर व्यापार महासंघ द्वारा आज स्थानीय जयपुर रोड स्थित एक होटल में निवर्तमान अजमेर पुलिस अधीक्षक कुँवर राष्ट्रदीप के सीकर पुलिस अधीक्षक पद पर स्थान्तरित होने पर विदाई व सम्मान समारोह महासंघ के अध्यक्ष किशन गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में भगवान चंदीराम, प्रवीणचंद जैन, विवेक जैन, कमल कुवेरा, अशोक बिंदल, नरेंद्र सिंह छाबड़ा, पुष्पेंद्र पहाड़िया, सुरेंद्र सिंह शेखावत, विजय जैन, सुरेश चारभुजा, राजकुमार गर्ग, टीकमदास अगनानी, मोती जेठानी, नारायण भाई, शरद कपूर, शैलेश गुप्ता, प्रह्लाद माथुर आदि ने साफा व माल्यार्पण कर कुंवर राष्ट्रदीप को भगवान श्रीनाथ जी की तस्वीर भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
महासंघ के प्रवक्ता सीए विकास अग्रवाल व कमल गंगवाल ने बताया कि आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने मंच से उपस्थित महासंघ के पदाधिकारियों व व्यापारियों, पुलिस अधिकारियों कोसंबोधित करते हुए कहा कि अजमेर की जनता ने उन्हें जो प्यार व स्नेह दिया उससे वे अत्यंत अभिभूत हैं। उन्होंने बताया कि कोई भी कार्य टीमवर्क के बिना संभव नहीं होता इसलिए उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित अन्य पुलिस अधिकारियों को भी धन्यवाद अर्पित किया जिन्होंने उनके साथ में कंधे से कंधा मिलाकर उनके हर आदेश को मानते हुए कार्य किये और आगे भी उन्होंने विशवास दिलाया कि महासंघ का भविष्य में अन्य कोई कार्य हो तो वे निःसंकोच उन्हें बतावें। महासंघ के अध्यक्ष किशन गुप्ता ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि जब भी व्यापार महासंघ का शिष्टमंडल राष्ट्रदीप से मिलने गया तब उन्होंने खुले मन से व्यापारियों की समस्या को सुना और उसका निराकरण करने का प्रयास किया। आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए अजमेर शहर कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन ने कहा कि राष्ट्रदीप सदैव निष्पक्ष होकर कार्य करते थे और कोरोना काल में उनके द्वारा जिले को दी गई सेवाओं को भुलाया नहीं जा सकता है और यह भी कहा कि वे भविष्य में पुनः उच्च पद पर अजमेर में पदस्थापित होवें। पूर्व सभापति सुरेंद्र सिंह शेखवात ने उन्हें राष्ट्र का दीप बताया और उनकी कार्य प्रणाली को कुशल प्रशासक बताते हुए उनकी सराहना की। लोक अभियोजक व महासंघ के कानूनी सलाहकार विवेक पाराशर ने संबोधित करते हुए कहा कि ‘पूर्व में भी कई पुलिस अधीक्षक आये और आगे भी आएंगे किंतु भगवान की कसम आप सबसे ज्यादा याद आएंगे।’ मंत्री गिरीश लालवानी, शैलेन्द्र अग्रवाल व दिलीप टोपीवाला नें भी अपने संबोधन में कविता के माध्यम से पुलिस अधीक्षक की कार्यप्रणाली की सराहना की। गंगवाल व अग्रवाल ने बताया कि आयोजित कार्यक्रम के दौरान खड़े होकर उनके सम्मान में लगातार दो मिनट तक ताली बजाकर विदाई का एक नया अध्याह स्थापित किया औऱ उनके प्रति उपस्थित जन समुदाय ने अपनी भावनाएं व्यक्त की। कार्यक्रम में सीओ प्रियंका रघुवंशी, थानाधिकारी दिनेश कुमावत, शमशेर खान, हेमराज, सुनीता गुर्जर, विद्या मीणा, टीआई सुगनसिंह चौधरी व महासंघ के पदाधिकारी व व्यापारीगण उपस्थित थे। अंत में मंत्री अनीश मोयल ने आये हुए सभी अतिथियों का आभार व धन्यवाद व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन महासंघ के प्रवक्ता कमल गंगवाल ने किया।
प्रवक्ता
सीए विकास अग्रवाल कमल गंगवाल
मो. 9829535678 9829007484

error: Content is protected !!