लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा कड़कड़ाती ठंड के मध्य गंज स्थित लुहार बस्ती में व अन्य चालीस जरूरतमन्दों को ठंड से बचाव हेतु समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल एवम लायन अतुल मधु पाटनी के सहयोग से कम्बल,स्वेटर्स व टोपे भेंट किये
क्लब अध्यक्ष लायन संदीप गोयल ने बताया कि क्लब की यह सेवा निवर्तमान क्षेत्रीय पार्षद पंडित दीनदयाल शर्मा के करकमलों द्वारा चयनित जरूरतमन्दों को विगत दिनों से लगातार सेवा दिलाई जा रही हैं
क्लब सचिव रूपेश राठी ने सेवा सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुवे बताया कि ऐसे असहायों के लिए आगे भी सेवाकार्य जारी रहेंगे
लायन संदीप गोयल अध्यक्ष
